Home News Big News! इस ऑफर के आगे Jio-Airtel फुस, सिर्फ 225 रुपये...

Big News! इस ऑफर के आगे Jio-Airtel फुस, सिर्फ 225 रुपये में life time चलेगी ये सिम

0
Big News! इस ऑफर के आगे Jio-Airtel फुस, सिर्फ 225 रुपये में life time चलेगी ये सिम

Jio-Airtel फुस: सरकारी टेलिकॉम कंपनी MTNL एक बढ़िया प्लान ऑफर कर रहा है जो 225 रुपये में आता है। इस प्लान में आपको एक बार रिचार्ज कराने पर जीवनभर की सिम एक्टिवेशन की सुविधा मिलेगी। इस ऑफर के आगे Jio-Airtel फुस, सिर्फ 225 रुपये में life time चलेगी ये सिम

टेलिकॉम मार्केट में एक ऐसा प्लान है जिसकी कीमत 225 रुपये की है। इस प्लान की कीमत तो कम है लेकिन इसकी वैधता इतनी है कि आपको यकीन नहीं होगा। एक बार 225 रुपये का रिचार्ज कराने के बाद आपको दोबारा सिम एक्टिव रखने के लिए रिचार्ज नहीं कराना होगा। सिर्फ यही नहीं, इसके साथ कई अन्य बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं। Jio, Airtel, Vi जैसी टेलिकॉम कंपनियां इस तरह के प्लान के आस-पास भी नहीं दिख रही हैं। यह प्लान और कोई नहीं बल्कि सरकारी टेलिकॉम कंपनी MTNL दे रही है। चलिए जानते हैं इस प्लान की डिटेल्स। Good News! Jio और Airtel के इन Plans पर पायें, Amazon Prime, Sony Liv, Zee 5 और Netflix बिल्कुल Free, यहाँ चेक करें प्लान

225 रुपये के प्लान की डिटेल्स: इसमें यूजर्स को 100 मिनट दिए जा रहे हैं। यह कॉलिंग मिनट हैं। साथ ही लाइफटाइम की वैधता दी जा रही है। 100 मिनट की कॉलिंग के बाद आपको पैसे देने होंगे। लोकल कॉल करने पर आपको हर सेकेंड 0.02 पैसे की दर से चार्ज देना होगा। एसटीडी कॉल के लिए भी आपको यही चार्ज देना होगा।

लोकल एसएमएस के लिए 0.50 पैसा प्रति SMS

SMS की बात करें तो लोकल एसएमएस के लिए 0.50 पैसा प्रति SMS, नेशनल के लिए 1.50 रुपये प्रति SMS और इंटरनेशनल के लिए 4 से 5 रुपये प्रति SMS की दर से चार्ज देना होगा। देखा जाए तो अगर आप MTNL यूजर हैं और आपको कोई ऐसा प्लान चाहिए जिसे आप सिर्फ एक्टिवेट रखना चाहते हैं तो आपको इससे बेहतर कोई विकल्प नहीं मिल सकता है। Big News! Vodafone Idea vs Airtel: कंपनियों के इन किफायती Plans के बीच छिड़ी जंग! जानिए कौन दे रहा है बेस्ट प्लान

Airtel-Jio नहीं दे रहे ऐसा कोई प्लान:

बता दें कि एयरटेल और जियो दोनों में से कोई भी कंपनी इस तरह का कोई भी प्लान ऑफर नहीं कर रही है। ऐसे में MTNL का ये प्लान पैसा वसूल कहा जा सकता है।

 

Exit mobile version