Home News Big News! रोहित शर्मा ने ठोका धमाकेदार अर्धशतक, इंटरनेशनल क्रिकेट में हासिल...

Big News! रोहित शर्मा ने ठोका धमाकेदार अर्धशतक, इंटरनेशनल क्रिकेट में हासिल किया बड़ा मुकाम बने, ‘सिक्सर किंग’ गेल को छोड़ा पीछे

0
Big News! रोहित शर्मा ने ठोका धमाकेदार अर्धशतक, इंटरनेशनल क्रिकेट में हासिल किया बड़ा मुकाम बने, 'सिक्सर किंग' गेल को छोड़ा पीछे

Rohit Sharma hit a blistering half-century: बांग्लादेश ने भारत को 3 वनडे की सीरीज के दूसरे मैच में हरा दिया. इसके साथ ही बांग्लादेश ने 3 वनडे की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली. इस मैच में रोहित शर्मा उंगली में चोट लगने की वजह से 9वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे. चोटिल होने के बावजूद उन्होंने नाबाद 51 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बड़ा मुकाम हासिल किया. वो क्रिस गेल के बाद ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं.

भारत भले ही बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा वनडे हारकर सीरीज गंवा बैठा. लेकिन, रोहित शर्मा ने अपने जज्बे से सबका दिल जीत लिया. उन्हें फील्डिंग के दौरान उंगली में चोट लग गई थी. इसके बावजूद वो पट्टी बांधकर 9वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे और टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया था. हालांकि, वो भारत को जीत नहीं दिला पाए. रोहित ने नाबाद 51 रन बनाए.

रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में अपनी 51 रन की पारी में 5 छक्के और तीन चौके जड़े. इस दौरान उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बड़ा मुकाम हासिल किया. वो 500 छक्के मारने वाले क्रिस गेल के बाद दूसरे बल्लेबाज बने.

Big News! चोट के बाद पट्टी बांधकर उतरे रोहित शर्मा ने खेली ताबड़तोड़ पारी, पर बांग्लादेश से नहीं छीन पाए जीत, देखें वीडियो

रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में 49वें ओवर की पहली गेंद पर डीप मिडविकेट की तरफ छक्का लगाया और इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 500 छक्के पूरे किए. उन्होंने 49वें ओवर में एक और छक्का जड़ा था. रोहित ने अपने 428वें इंटरनेशनल मैच में यह उपलब्धि हासिल की. वहीं, गेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 छक्के 447 मैच में पूरे किए थे. गेल, इस मुकाम को हासिल करने वाले पहले बल्लेबाज थे. गेल ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 553 छक्के जमाए थे.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस तरह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेजी से 500 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. रोहित के नाम अब इंटरनेशनल क्रिकेट में 502 छक्के हो गए हैं.

 

Exit mobile version