Home News IND vs BAN: Latest News! चोटिल रोहित शर्मा की पराक्रमी पारी बावजूद...

IND vs BAN: Latest News! चोटिल रोहित शर्मा की पराक्रमी पारी बावजूद इसलिए नहीं जीत पायी टीम इंडिया

0

मीरपुर IND vs BAN 2nd ODI. बांग्लादेश ने दूसरे वनडे मैच में भारत को पांच रन से हराकर सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त ले ली. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए सात विकेट पर 271 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य भारत को दिया. जवाब में भारतीय टीम अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाई और नौ विकेट पर 266 रन ही बना सकी. भारत को आखिरी गेंद पर जीत के लिए छह रन की जरूरत थी और स्ट्राइक कप्तान रोहित शर्मा के पास थी लेकिन अंतिम गेंद पर कोई रन नहीं बना सके. इस तरह से भारत 5 रन से मैच हार गया. बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन मिराज के बल्ले और गेंद से लाजबाव प्रदर्शन किया. 48वें ओवर में उन्होंने मैडन ओवर डाला, यही घटनाक्रम मैच का टर्निंग प्वॉइंट साबित हुआ.

मेहदी हसन मिराज के बल्ले और गेंद से करिश्माई प्रदर्शन की बदौलत बांग्लादेश ने बुधवार को दूसरे वनडे मैच में भारत पर पांच रन से रोमांचक जीत दर्ज की. इसके साथ ही बांग्लादेश ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए सात विकेट पर 271 रन बनाए. बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 19वें ओवर में 69 रन पर छह विकेट गंवा दिए. फिर मैदान में मेहदी हसन मिराज आए. उन्होंने अपने करिश्माई प्रदर्शन से मैच का पासा ही पलट दिया. मिराज हसन ने 83 गेंद में आठ चौकों और चार छक्कों से नाबाद 100 रन की पारी खेलकर भारतीय गेंदबाजों के होश उड़ा दिए.

महमूदुल्लाह ने भी उनका अच्छा साथ दिया. महमूदुल्लाह ने 96 गेंद में 77 रन बनाकर सातवें विकेट के लिए 148 रन की साझेदारी की. बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी मिराज ने एक ऐसा ओवर डाला, जिसने भारत से जीत छीन ली. बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन मिराज 48वां ओवर लेकर आए थे. यह ओवर उन्होंने मेडन डाला. यही मैच का टर्निंग प्वॉइंट साबित हुआ.

दरअसल, रोहित शर्मा हाथ में पट्टियां बंधी होने के बावजूद भारत को जीत दिलाने के लिए नौवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए थे. दूसरे छोर पर उनके साथ दीपक चाहर थे जो कि 11 पर खेल रहे थे. दीपक हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण बांग्लादेश की पारी में केवल तीन ओवर कर पाए थे. रोहित ने इबादत हुसैन और महमुदुल्लाह पर दो-दो छक्के जड़कर मैच में भारत की वापसी करा दी. मैच रोमांचक स्थिति में पहुंच गया.
47वें ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 8 विकेट पर 232 रन था. जीत के लिए भारत को 18 गेदों पर 40 रन की दरकार थी. तभी मोहम्मद सिराज ने 48वां ओवर मेडन डालकर भारत की मुश्किलें बढ़ा दीं. अब भारत को 12 बॉल में जीत के लिए 40 रन बनाने थे. कप्तान रोहित शर्मा ने 49वें ओवर में 20 रन बटोरे. आखिरी ओवर में भी उन्होंने 14 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. इस तरह से भारत 5 रन से मैच गंवा बैठा.

Exit mobile version