Home Health Black And Long Hair: घने और लंबे बाल पाने के लिए चावल...

Black And Long Hair: घने और लंबे बाल पाने के लिए चावल के पानी के साथ मिलाकर लगाएं ये चीजें, हेयर फॉल भी होगा कम और लौटेगी शाइन

0
Black And Long Hair: घने और लंबे बाल पाने के लिए चावल के पानी के साथ मिलाकर लगाएं ये चीजें, हेयर फॉल भी होगा कम और लौटेगी शाइन

Black And Long Hair: खूबसूरत, घने और लंबे बाल पाना हम सभी चाहते हैं। इसके लिए केमिकल वाले प्रोडक्ट्स की जगह घर में मौजूद देसी उपाय ज्यादा असरदार होते हैं। बालों को लंबा, घना और चमकदार बनाने के लिए महंगे प्रोडक्ट्स नहीं, बल्कि घर की किचन में रखी एक आसान चीज बहुत काम आ सकती है जैसे चावल का पानी। अगर आप चावल के पानी में कुछ खास चीजें मिलाकर इस्तेमाल करें, तो बालों की ग्रोथ बढ़ेगी, हेयर फॉल कम होगा और बालों में जबरदस्त चमक लौटेगी।

किन चीजों का करें इस्तेमाल?

एलोवेरा जेल
चावल का पानी

चावल का पानी बालों के लिए क्यों फायदेमंद है?

चावल का पानी बालों को रिपेयर करता है।
प्रोटीन, विटामिन B और E जड़ों को मजबूत बनाते हैं।
यह स्कैल्प को साफ करता है और बालों की ग्रोथ को प्रमोट करता है।

एलोवेरा जेल को बालों में लगाने के फायदे?

एलोवेरा बालों को मॉइश्चर देता है और डैंड्रफ को कम करता है।
ये स्कैल्प को ठंडक देता है और बालों की जड़ें मजबूत करता है।

कैसे करें इस्तेमाल?

सबसे पहले 2 चम्मच चावल के पानी में 1 चम्मच फ्रेश एलोवेरा जेल मिलाएं।
स्कैल्प और बालों में अच्छे से लगाएं और लगभग 30 मिनट बाद शैम्पू से धो लें।

इन बातों का रखें ख्याल

चावल को भिगोकर उसका पानी अलग करें और 24 घंटे तक किण्वित होने दें।
हफ्ते में 2-3 बार इसका हेयर मास्क या स्प्रे की तरह इस्तेमाल करें।

क्या है इसके फायदे?

बाल तेजी से बढ़ने लगेंगे।
हेयर फॉल में दिखेगी कमी।
बाल बनेंगे मुलायम और शाइनी।
स्कैल्प हेल्दी होगी और बाल होंगे मजबूत।

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। hindi.informalnewz आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Exit mobile version