Tuesday, May 21, 2024
HomeNewsदाग-धब्बा हो जायेगा छूमंतर अपनायें ये टॉप 5 फार्मेसी क्रीम, स्किन स्पेशलिस्ट...

दाग-धब्बा हो जायेगा छूमंतर अपनायें ये टॉप 5 फार्मेसी क्रीम, स्किन स्पेशलिस्ट ने बताए प्रोडक्ट के नाम, देखें डिटेल्स

Top 5 Pharmacy Cream For Acne Prone Skin: जैसा कि आप जानते हैं आज के समय में हर कोई बेदाग त्वचा और सुन्दर सरीर चाहता है, इसके लिए लोग हजारों-लाखों रुपए खर्च कर देते हैं. कुछ लोग कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन उन्हें फर्क नहीं दिखाई देता. आज हम आपको कुछ ऐसे प्रोडक्ट्स के बारे में बताएंगे जो पॉकेट फ्रेंडली है और बेहतरीन भी है. प्रोडक्ट्स की जानकारी देने वाली डॉक्टर भाग्यश्री ने बताया कि इसकी कीमत 350 के अंदर ही होगी।

SaliAc फेस वॉश: यह एक अद्भुत फेस वॉश है, जो केवल दिनभर में 2 बार उपयोग की जा सकती है. यदि आपकी त्वचा ऑयली है तो यह सबसे बेस्ट क्रीम हो सकती है. यह ड्राई स्किन वालों के लिए नहीं है. यह आपके फंगल मुंहासे को कम करने में मदद करेगा. एज़िडर्म 10%: डॉक्टर भाग्यश्री का कहना है कि स्किन के जिद्दी काले धब्बों पर यह बहुत अच्छा काम करता है, इसे केवल रात के समय सप्ताह में एक या दो बार उपयोग कर सकते हैं.

आईब्लिस अंडर आई डार्क सर्कल क्रीम(Eyebliss Under Eye Dark Circle Cream): सुबह और रात दोनों समय उपयोग करें, लेकिन केवल इस पर निर्भर न रहें और अपनी नींद के पैटर्न में भी सुधार करें.

ब्लाइंड्स spf40 pa+++ सनस्क्रीन(Blinds spf40 pa+++ Sunscreen) : सामान्य से मिश्रित त्वचा पर अधिक अच्छा काम करता है.

Benzoyl Peroxide Gel IP: पस वाले दाग-धब्बों के लिए आप यह क्रीम लगा सकते हैं. इसे आप सोने से पहले 1 घंटे के लिए लगा सकते हैं और बेड पर जाने से पहले इसे धो लें.

[ Disclaimer : आपको इस आर्टिकल के माध्यम से दी गयी जानकारी एक इनफार्मेशन है। इसे इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से संपर्क जरूर करें। ]

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments