Thursday, May 16, 2024
HomeNewsफोन हैंग होने की टेंशन खत्म, तुरंत कर लें ये सेटिंग, मक्खन...

फोन हैंग होने की टेंशन खत्म, तुरंत कर लें ये सेटिंग, मक्खन से फ़ास्ट चलेगा फ़ोन

End the tension of phone hanging, make these settings immediately : अगर आप भी एक स्मार्टफोन यूजर हैं तो आपको भी ये जरूर जरूर जान लेना चाहिए। जैसा कि आप जानते हैं हमारे, फोन में अब लगभग हमारी सारी चीज़ें सेव रहती हैं. इसलिए इनका ख्याल भी बहुत अच्छे से रखा जाता है. फोन में थोड़ी सी भी गड़बड़ी आने लगे या फोन न चल पाए तो दिल बैठने लगता है. खासतौर पर जब कभी फोन हैंग हो जाता है या फ्रीज हो जाता है या हैंग होता तो समझ नहीं आता है कि क्या किया जाए. तो अगर आप भी कभी-कभी इस परेशानी में उलझ जाते हैं तो हम आपके लिए एक समाधान लाए हैं.

फोन की बड़ी दिक्कत भी सिर्फ एक….

कई बार फोन की बड़ी दिक्कत भी सिर्फ एक रिस्टार्ट से ठीक हो सकती है. तो अगर आपके फोन में स्क्रीन रुक जाने की या हैंक होने की दिक्कत बहुत ज्यादा नहीं आती है तो ऐसा हो सकता है कि ये सिर्फ रिस्टार्ट से ठीक हो जाए. गूगल अपने सपोर्ट पेज पर कहता है कि ऐसे मामले में फोन को ट्रबलशूट करें. इसमें आपको सबसे पहले एंड्रॉयड अपडेट देखना होगा. ऐसा होता है कि हमारे फोन में लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट इंस्टॉल नहीं होता है और फोन पुराने अपडेट पर काम करता है.

फोन में हैंग होने की परेशानी…

इसकी वजह से फोन में हैंग होने की परेशानी होने लगती है. दूसरी चीज़ ये है कि इसके लिए आपको स्टोरेज चेक करना होगा और स्पेस को क्लियर करना होगा. App all Updates फोन में सारे काम ऐप की मदद से ही होते हैं. इसलिए ऐप के अपडेट को चेक करते रहना भी ज़रूरी है.

 Read Also: Vi इस दिन लॉन्च करेगा 5G Service, एयरटेल और Jio इस दिन लांच करेंगे 5G प्लान, यहाँ देखें डेट,टाइम

कई बार ऐप के अप टू डेट न रहने पर भी हैंग होने की समस्या आती है. जिस ऐप का इस्तेमाल आप नहीं कर रहे हैं उसे बंद करने के साथ-साथ बैकग्राउंड में चल रही ऐप को भी क्लोज कर दें. इन सभी चीज़ों को ट्राय करने के बाद भी अगर काम नहीं बन पाता है तो आपको एक बार फैक्ट्री रिसेट करने की जरूरत पड़ सकती है. अगर लगता है इसके बाद भी दिक्कत बनी हुई है तो सर्विस सेंटर पर दिखाने में ही समझदारी है.

 Read Also: 8GB RAM वाला Lava का सबसे तगड़ा फोन कीमत 7 हजार से भी कम, देखें फीचर्स

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments