Home Finance Canara Bank FD: केनरा बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में...

Canara Bank FD: केनरा बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में किया बदलाव, यहाँ जानिए नई ब्याज दरें

0
Canara Bank FD: केनरा बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में किया बदलाव, यहाँ जानिए नई ब्याज दरें

Canara Bank FD: रिवीजन के बाद पब्लिक सेक्टर का केनरा बैंक आम जनता को एफडी पर 4 फीसदी से 7.40 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 4 फीसदी से 7.90 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है.

Canera Bank FD Rates: अगर आप पब्लिक सेक्टर के केनरा बैंक (Canara Bank) के ग्राहक हैं तो यह खबर आपको काम की है. दरअसल, केनरा बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बदलाव किया है. ये ब्याज दरें 3 करोड़ रुपये तक की एफडी पर रिवाइज की गई हैं. बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, नई दरें 1 दिसंबर 2024 से लागू हो गई हैं.

केनरा बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल की एफडी ऑफर कर रहा है. रिवीजन के बाद केनरा बैंक आम जनता को एफडी पर 4 फीसदी से 7.40 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 4 फीसदी से 7.90 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है.

केनरा बैंक की FD पर नई ब्याज दरें

केनरा बैंक अब 7 से 45 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर 4 फीसदी की ब्याज दर और 46 से 90 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली जमा पर 5.25 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है. केनरा बैंक 91 से 179 दिनों में मैच्योर होने वाली जमा पर 5.50 फीसदी ब्याज दर और 180 से 269 दिनों में मैच्योर होने वाली जमा पर 6.15 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है. 70 दिन और 1 साल से कम अवधि वाली एफडी पर बैंक 6.25 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है, जबकि 1 साल की एफडी पर 6.85 फीसदी जबकि 444 दिन में पूरी होने वाली एफडी स्कीम पर 7.25 फीसदी का रिटर्न मिलेगा.

सुपर सीनियर सिटीजन के लिए एफडी दरें-

केनरा बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, सुपर सीनियर सिटीजन (80 साल और उससे ज्यादा) के लिए अतिरिक्त ब्याज दर 0.60 फीसदी केवल केनरा-444 स्कीम के तहत पेश की गई है. यह कॉलेबल डिपॉजिट के लिए 7.85 फीसदी और नॉन-कॉलेबल डिपॉजिट के लिए 8 फीसदी होगी.

इसे भी पढ़े-

Exit mobile version