Home Finance Credit Card New Rules: दिसंबर में इन 4 बैंकों ने क्रेडिट कार्ड...

Credit Card New Rules: दिसंबर में इन 4 बैंकों ने क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में किया बदलाव, ग्राहकों के जेब पर पड़ेगा असर, पढ़े खबर

0
Credit Card New Rules: दिसंबर में ये सभी बैंक अपने क्रेडिट नियम बदल रहे हैं, जानें डिटेल्स

Credit Card New Rules: दिसंबर में ये सभी बैंक अपने क्रेडिट कार्ड की शर्तों में बदलाव करने जा रहे हैं. अगर आफेके पास भी इनमें से किसी भी बैंक का कार्ड है तो पढ़िए इधर.

Credit Card New Rules: एक्सिस बैंक (Axis Bank), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), यस बैंक (YES Bank) और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक सहित कई भारतीय बैंकों ने दिसंबर 2024 में अपने क्रेडिट कार्ड्स की शर्तों में बदलाव (New Credit Card Rules) में बदलाव करने का फैसला लिया है. इन सब बदलावों के बारे में अच्छे से पढ़ लें क्योंकि इसका आपकी जेब पर असर पड़ सकता है.

AU Small Finance Bank

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने इक्सिगो एयू क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड पॉइंट (Credit Card Reward Points) स्ट्रक्चर में बदलाव किया है, जो 22 दिसंबर 2024 से प्रभावी होगा. ये बदलाव घरेलू और इंटरनेशनल दोनों ट्रांजैक्शंस को प्रभावित कर सकते हैं. एजुकेशन, सरकारी सर्विस, रेंट और भारत बिल पेमेंट सिस्टम (BBPS) पेमेंट्स से जुड़े ट्रांजैक्शंस अब रिवॉर्ड पॉइंट्स के लिए योग्य नहीं होंगे. बैंक 23 दिसंबर से इंटरनेशनल ट्रांजैक्शंस पर 0% फॉरेक्स मार्कअप लागू कर रहा है, इसलिए ऐसे ट्रांजैक्शंस के लिए रिवार्ड पॉइंट्स बंद कर दिए जाएंगे. कार्डहोल्डर्स को यूटिलिटी, टेलीकॉम और इंश्योरेंस पेमेंट्स पर खर्च किए गए हर 100 रुपए पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेगा. इंश्योरेंस से संबंधित पेमेंट्स के लिए, प्रति ट्रांजैक्श 100 रिवॉर्ड पॉइंट्स की सीमा लागू होगी.

Axis Bank

एक्सिस बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड्स की शर्तों में कई बदलाव लागू किए हैं, जिनमें कैशबैक (Credit Card Cashback) एलिजिबिलिटी से लेकर रिवाइज्ड चार्जेज और पेनल्टी (Credit Card Penalty) तक शामिल हैं. ग्राहक एयरटेल थैंक्स प्लेटफॉर्म के जरिए एक्टिव एयरटेल कनेक्शनों के लिए बिल पेमेंट्स और रिचार्ज पर 25% कैशबैक प्राप्त करना जारी रख सकते हैं. हालांकि, हार्डवेयर लागत, इंस्टालेशन फीस, एडवांस रिचार्ज या नए और इनएक्टिव कनेक्शन के लिए पेमेंट्स अब कैशबैक के लिए पात्र नहीं होंगे.

  • रिवाइज्ड चार्जेज – फाइनेंस चार्जेज मौजूदा दर 3.6% प्रति माह से बढ़कर 3.75% हो जाएंगे.
  • चेक रिटर्न फीस या ऑटो-डेबिट रिवर्सल पर अब मिनिमम चार्ज 450 रुपए से बढ़ाकर 500 रुपए कर दिया जाएगा. अधिकतम फीस की निर्धारित 1,500 रुपए की सीमा को फिलहाल हटा दिया गया है.
  • मिनिमम अमाउंट ड्यू (MAD) का पेमेंट नहीं करने पर बिलिंग साइकिल्स के लिए 100 रुपए का जुर्माना जोड़ा जाएगा. मौजूदा लेट पेमेंट चार्जेज (LPC) स्ट्रक्चर प्रभावी रहेगा.
  • ये बदलाव एक्सिस रिजर्व, एटलस, मैग्नस फॉर बरगंडी और ओलंपस सहित कई एक्सिस बैंक कार्ड्स पर लागू होंगे.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

एसबीआई (State Bank Of India) ने हाई वैल्यू यूटिलिटी पेमेंट्स के लिए एक नई फीस लागू की है, जो 1 दिसंबर 2024 से प्रभावी हो गई है. अगर किसी बिलिंग पीरियड में किया गया कुल यूटिलिटी पेमेंट्स 50,000 रुपए से ज्यादा है, तो अमाउंट पर 1% फीस लगाई जाएगी. यूटिलिटी पेमेंट्स के रूप में योग्य पेमेंट्स में टेलीफोन, मोबाइल, बिजली बिल और इंश्योरेंस प्रीमियम पेमेंट्स शामिल हैं.

यस बैंक

यस बैंक (Yes Bank) ने फ्लाइट और होटल बुकिंग के लिए अपनी रिवॉर्ड पॉइंट रिडेम्पशन पॉलिसीज को अपडेट किया है. 1 दिसंबर 2024 से प्रभावी होने वाले इन बदलावों ने एक कैलेंडर महीने में रिडीम किए जा सकने वाले यस रिवॉर्ड पॉइंट की अधिकतम संख्या पर सीमा तय कर दी है.

  • यस प्राइवेट एवं प्राइवेट प्राइम कार्ड: 6,00,000 पॉइंट्स तक.
  • मार्की कार्ड: 3,00,000 पॉइंट्स तक.
  • रिजर्व कार्ड: 2,00,000 पॉइंट्स तक.
  • अन्य यस बैंक क्रेडिट कार्ड: 1,00,000 पॉइंट्स तक.

इसके अलावा कार्डहोल्डर्स कुल इनवॉइस वैल्यू के केवल 70% के लिए पॉइंट रिडीम कर सकते हैं. यह मौजूदा सीमा के अतिरिक्त है, जो गिफ्ट वाउचर और स्टेटमेंट क्रेडिट के लिए रिडेम्प्शन को अवेलेबल पॉइंट्स के 50% तक सीमित करता है. यस बैंक ने एक एडवाइजरी में कहा कि ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे पॉइंट रिडेम्पशन की प्लानिंग करते समय इन सीमाओं को ध्यान में रखें.

इसे भी पढ़े-

Exit mobile version