Wednesday, May 15, 2024
HomeNewsCSK & MI Sucess Story: जानिए क्या है ? IPL में सुपरहिट...

CSK & MI Sucess Story: जानिए क्या है ? IPL में सुपरहिट 2 टीमों का राज, एक-दो नहीं पूरे 9 बार किया है ट्रॉफी पर राज….. जानिए इस बार कौन होगा आईपीएल चैम्पियन

CSK & MI Sucess Story: आईपीएल की दो सबसे बेहतरीन टीम मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स रही हैं. मुंबई 5 बार आईपीएल चैम्प‍ियन बनी है. वहीं चेन्नई चार बार चैम्प‍ियन रही है. इन दोनों ही टीमों का आईपीएल प्लेऑफ में रिकॉर्ड शानदार रहा है. आख‍िर, इन दो टीमों की सक्सेस स्टोरी का राज क्या है? आपको बताते हैं.

Mumbai Indians Chennai Super kings Success Story in IPL: मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की आईपीएल में सक्सेस स्टोरी क्या है? आख‍िर इन टीमों में ऐसा क्या है जो ये दोनों 9 बार मिलकर आईपीएल ट्रॉफी जीत चुकी हैं? इन दोनों ही टीमों की आईपीएल में बादशाहत चलती है. दोनों ही टीमें हर बार आईपीएल में ख‍िताबी मुकाबलों की दहलीज पर पहुंच जाती है.

दोनों ही टीमों का सिक्का हर बार आईपीएल में चलता ही है. चेन्नई की टीम 14 में से 12 बार बार आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंची है. जो उसकी बादशाहत को सीधे तौर पर द‍िखाता है. धोनी की कप्तानी में इस टीम ने 4 बार 2010, 2011, 2018 और 2021 में आईपीएल का ख‍िताब जीता है.

वहीं मुंबई की टीम अब तक 9 बार आईपीएल प्लेऑफ में पहुंची है. उसने 2013, 2015, 2017, 2019, 2020 में सबसे ज्यादा 5 बार आईपीएल का फाइनल जीता है. यानी साफ है ये दोनों ही टीमें अपनी कंस‍िस्टेंसी दिखा रही हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स: कहां और कैसे रही मजबूत

चेन्नई सुपर किंग्स का सबसे बड़ा फेस महेंद्र सिंह धोनी रहे हैं. टीम में सारी चीजें उनके ही इर्द-गिर्द घूमती हैं. धोनी के अलावा टीम की कोचिंग भी लम्बे समय से स्टीफन फ्लेमिंग संभाल रहे हैं.

2008 में धोनी की टीम आख‍िरी गेंद पर फाइनल हारी, फिर 2009 के सेमीफाइनल में हारी. लेकिन हार से इस टीम ने सबक लिया, फिर अगले दोनों साल इस टीम ने आईपीएल ट्रॉफी जीती.

फिर इसके बाद वह चार साल तक आईपीएल प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई. टीम को दो साल स्पॉट फिक्सिंग के कारण बैन भी रहना पड़ा. 2018 में चेन्नई ने जबरदस्त वापसी की. 2018 में धोनी की टीम को ट्रोल भी किया गया, जब टीम के ख‍िलाड़‍ियों की ‘डैड आर्मी’ तक कह दिया गया. इसके बावजूद टीम ने ख‍िताबी मुकाबला जीत लिया.

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: “उसको हलके में लेना पड़ सकता था भारी ” लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान क्रुणाल पांड्या किया चौंकाने वाला खुलाशा

2020 में CSK 8 टीमों में 7वें नंबर पर रही, उनका उनका सबसे खराब प्रदर्शन रहा. 2021 में फिर धोनी एंड कंपनी ने वापसी की और आईपीएल का ख‍िताब जीता.

चेन्नई की टीम की साल दर साल मजबूती

चेन्नई टीम के साथ महेंद्र सिंह धोनी के अलावा सुरेश रैना, ड्वेन ब्रावो का साथ लंबे अर्से तक रहा. वहीं टीम में शुरुआती समय में मैथ्यू हेडन, माइकल हसी, स्टीफन फ्लेमिंग रहे. ब्रावो तो अब भी टीम के साथ जुड़कर बॉलिंग कोच की भूम‍िका न‍िभा रहे हैं. वहीं स्टीफन फ्लेमिंग टीम के साथ अब बतौर कोच हैं. कुल मिलाकर साफ है कि CSK के साथ उनके प्लेयर्स का एसोस‍िएशन लंबे अर्से तक रहता है.

2023 आईपीएल में इस बार कहां दिखा CSK का दम

इस बार भी टीम में कई नए ख‍िलाड़ी नजर आए. गेंदबाजी में श्रीलंकाई मथीशा पथ‍िराना ने 10 मैचों में 15 विकेट झटक चुके हैं. मथीशा ने स्लॉग ओवर्स में धारधार गेंदबाजी की. वहीं तुषार देशपांडे ने भी 14 मैचों में 20 विकेट लिए. शुरुआत में चेन्नई का गेंदबाजी अटैक दीपक चाहर की इंजरी, बेन स्टोक्स के चोटिल होने से कमजोर माना जा रहा था.

लोग चेन्नई के बॉलिंग अटैक की आलोचना कर रहे थे. लेकिन, धोनी की गाइडेंस की वजह से नए गेंदबाजों ने ही दम द‍िखा दिया. चेन्नई की सबसे बड़ी एडवांटेज उनके ओपनर्स रहे. डेवोन कॉन्वे 14 मैचों में 585 रन बनाए हैं. वहीं ऋतुराज गायकवाड़ ने भी इतने मैचों में 504 रन बनाए. वहीं रवींद्र जडेजा ने 14 मैचों में 17 विकेट लिए और 153 रन भी बनाए.

मुंबई इंडियंस कहां और कैसे रही मजबूत

मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल की सबसे हाईप्रोफाइल टीम मानी जाती है. शुरुआती सीजन में टीम में सच‍िन तेंदुलकर और सनथ जयसूर्या जैसे ख‍िलाड़ी थे. 2010 में टीम रनर अप रही. इसके बाद इस टीम में रोहित शर्मा, जहीर खान, किरोन पोलार्ड जैसे ख‍िलाड़ी आए. लस‍िथ मलिंगा टीम में शामिल किए गए जो 2011 में पर्पल कैप विनर बने. 2011 में वह चैम्प‍ियंस लीग में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ रहे. इस लीग को मुंबई ने जीता था.

2013 में रोहित शर्मा को मुंबई की कमान टूर्नामेंट के बीच में सौंपी सौंपी गई. दरअसल, रिकी पों‍टिंग ने आईपीएल के बीच में खुद को ड्रॉप कर लिया था. तब टीम की कोचिंग जॉन राइट और अन‍िल कुंबले के हाथ में थी. जसप्रीत बुमराह ने इसी सीजन में डेब्यू किया. इस साल मुंबई ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए हर मैच को जीता. मुंबई ने फाइनल में चेन्नई को हराया, इस तरह सच‍िन तेंदुलकर को आईपीएल में शानदार विदाई दी गई. 2015 में टीम में हार्द‍िक पंड्या 10 लाख रुपए की कीमत में शामिल किए गए. इस सीजन में मलिंगा, लेंडल सिमंस और मिशेल मैक्लेनघन ने जोरदार प्रदर्शन किया.

2017 में इस टीम की कोचिंग महेला जयवर्द्धने के हाथ में आ गई. इस सीजन में हार्द‍िक पंड्या ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और बुमराह ने दिलेरी से गेंदबाजी की.

2019 के सीजन में रोहित शर्मा ने 400 प्लस रन बनाए. वहीं क्व‍िवंटन डि कॉक ने 529 रन बनाए. अलजारी जोसेफ ने इसी सीजन में 12 रन देकर 6 विकेट लिए. बुमराह और मलिंगा ने मिलकर 35 विकेट बांटे. मुंबई ने इस सीजन में चेन्नई को 1 रन से हराकर ख‍िताब जीता. हालांकि 2022 का आईपीएल सीजन मुंबई का सबसे खराब रहा, जब वह प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे रहे. इससे पहले मुंबई की टीम 2009 में सातवें नंबर पर रही.

2012 में सूर्यकुमार यादव टीम में शामिल हुए. वह लगातार टीम के साथ बने रहे. मुंबई के साथ खास बात यह रही कि उन्होंने कई ख‍िलाड़‍ियों को ग्रूम किया है. इसमें हार्द‍िक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, जसप्रीत बुमराह, ईशान किशन भी शामिल रहे.

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: “RCB को लगा जोरदार झटका” प्लेऑफ से बाहर होने के बाद RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस हुए गुस्से से लाल

मुंबई की इस बार मजबूती

मुंबई के लिए इस आईपीएल में 360 डिग्री प्लेयर सूर्यकुमार यादव 14 मैचों में 185.14 के स्ट्राइक रेट और 42.58 के एवरेज से 511 रन बनाए हैं. वहीं ईशान किशन भी शुरुआती असफलताओं के बाद 14 मैचों में 439 रन बना चुके हैं. कैमरन ग्रीन ने मिडिल ऑर्डर में आकर 14 मैचों में 381 रन बनाए. वहीं SRH के ख‍िलाफ ग्रीन ने 47 गेंदों में 100 रन नॉट आउट जड़े. जिस वजह से मुंबई ने प्लेऑफ का अहम मुकाबला जीता. वहीं टिम डेविड, तिलक वर्मा, नेहाल वढेरा जैसे ख‍िलाड़‍ियों ने जरूरी समय पर बल्लेबाजी से योगदान दिया.

गेंदबाजी में पीयूष चावला ने कमाल दिखाया. उन्हें मुंबई की टीम ने 50 लाख रुपए में खरीदा. उन्होंने 14 मैचों में 20 विकेट झटके. मुंबई के दूसरे सफल गेंदबाज जेसन बेहरनडॉर्फ रहे. उन्होंने 10 मैचों में 14 विकेट लिए. टीम में शामिल जोफ्रा ऑर्चर चोटिल रहे. वह 5 मैचों में दो ही विकेट ले सके. आख‍िरी के कुछ मैचों में मुंबई के आकाश मधवाल ने प्रभावित किया. हालांकि, मुंबई के पास बैलेंस बॉलिंग अटैक पूरे टूर्नामेंट में नहीं रहा, जो उनकी सबसे बड़ी कमजोरी है.

23 मई और 24 मई को होंगे प्लेऑफ मुकाबले

IPL प्लेऑफ का पहले मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच 23 मई को होगा. वहीं दूसरा प्लेऑफ लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच 24 मई को होगा. ये दोनों ही मुकाबले चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में होंगे. हार्द‍िक पंड्या की कप्तानी में खेल रही गुजरात ने इस आईपीएल में 14 मैच खेले और 10 में जीत दर्ज की.वहीं एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 मैचों में 8 में जीत दर्ज की, एक मैच रद्द रहा.

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: क्यों ब्रेट ली ने गुजरात टाइटन्स के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल की जमकर तारीफ की, वजह जानकर चौंक जाओगे

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments