Home News CSK vs GT IPL 2023: वाह रुतुराज वाह! 4 चौके-9 छक्के लगाकर...

CSK vs GT IPL 2023: वाह रुतुराज वाह! 4 चौके-9 छक्के लगाकर खेली 92 रनो की अद्भुत और अविश्वसनीय पारी, देखें वीडियो

0
CSK vs GT IPL 2023: वाह रुतुराज वाह! 4 चौके-9 छक्के लगाकर खेली 92 रनो की अद्भुत और अविश्वसनीय पारी, देखें वीडियो

Ruturaj Gaikwad ipl 2023: चेन्नई सुपरकिंग्स(chennai superkings) की ओर से खेलने वाले महाराष्ट्र के बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2023 के पहले ही मैच में समां बांध दिया। मगर अफसोस कि वह शतक पूरा नहीं कर पाए।

इंडियन प्रीमियर लीग के पहले ही मैच में चेन्नई के ओपनर रुतुराज गायकवाड़ सिर्फ आठ रन से शतक से चूक गए। गुजरात टाइटंस के खिलाफ वह शानदार लय में नजर आ रहे थे, लेकिन छक्का मारने के चक्कर में बाउंड्री पर धरे गए। 50 गेंदो में 92 रन की अपनी तूफानी पारी के दौरान दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने चार चौकेऔर नौ करारे छक्के भी उड़ाए।

इसे भी पढ़ें – IPL 2023 CSK vs GT: एमएस धोनी ने शेर की तरह दहाड़ा, छक्के-चौके से जीता फैंस का दिल, फैंस ने तालियों के साथ पुकारा धोनी-धोनी, देखें वायरल वीडियो

गुजरात का हर गेंदबाज उनके आगे घुटने टेकते नजर आया। मैदान का ऐसा कोई कोना नहीं था, जहां गायकवाड़ ने बाउंड्री नहीं मारी। 18वें ओवर की पहली बॉल में उन्हें अल्जारी जोसफ ने फंसाया।

विवादित फैसले का शिकार

टीम इंडिया में ओपनिंग के प्रबल दावेदार रुतुराज गायकवाड़ घरेलू क्रिकेट में लगातार रनों का अंबार लगा रहे हैं। सिर्फ 23 गेंदों में उन्होंने अर्धशतक पूरा किया था। आज की पारी में उनकी ताकत, नजाकत और स्टाइल सबकुछ देखने को मिला। विशेषज्ञ इसे उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी बता रहे हैं।

इसे भी पढ़ें – ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी आरोन फिंच ने IPL को लेकर किया चौंकाने वाला खुलाशा कहा ये खिलाड़ी गुजरात टाइटंस को बना सकता फिर IPL चैंपियन

अगर वह शतक लगा देते तो मजा ही आ जाता, लेकिन एक हाई फुल टॉस ने उन्हें शतक से रोक दिया। 17ओवर में चेन्नई का स्कोर 151/4 था। 18वें ओवर में गायकवाड़ ने बल्ला बदला और विरोधी कप्तान हार्दिक पंड्या ने बोलर। अल्जारी जोसफ को डेथ ओवर्स में मारना वैसे भी कठिन होता है। पहली बॉल मिडिल स्टंप पर फुट टॉस थी, जिसे गायकवाड़ ने हवा में खेला।

लॉन्ग ऑन में फील्डर ने इसे लपक लिया। गायकवाड़ ने नए नियमों के तहत नो बॉल के लिए रिव्यू मांगा, लेकिन अंपायर ने टीवी अंपायर की सलाह के बाद गेंद को कमर के नीचे डिप करती बताया और गायकवाड़ को डगआउट की ओर जाना पड़ा।

इसे भी पढ़ें – Team India: टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को लगा तगड़ा झटका,सन्याश लेना ही बचा आखरी ऑप्शन, BCCI ने दिया जोरदार झटका

Exit mobile version