Home News IPL 2023 Mumbai Indians: रोहित शर्मा ने मैच से पहले जसप्रीत बुमराह...

IPL 2023 Mumbai Indians: रोहित शर्मा ने मैच से पहले जसप्रीत बुमराह की जगह मुंबई इंडियंस में खूंखार गेंदबाज संदीप वारियर की करायी एंट्री जानिए कैसा है संदीप वारियर का क्रिकेट करियर

0
IPL 2023 Mumbai Indians: रोहित शर्मा ने मैच से पहले जसप्रीत बुमराह की जगह मुंबई इंडियंस में खूंखार गेंदबाज संदीप वारियर की करायी एंट्री जानिए कैसा है संदीप वारियर का क्रिकेट करियर IPL 2023 Mumbai Indians: रोहित शर्मा ने मैच से पहले जसप्रीत बुमराह की जगह मुंबई इंडियंस में खूंखार गेंदबाज संदीप वारियर की करायी एंट्री जानिए कैसा है संदीप वारियर का क्रिकेट करियर

Know how is Sandeep Warrier’s cricket career: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के लिए मुंबई इंडियंस की टीम ने जसप्रीत बुमराह के विकल्प की घोषणा कर दी है। बुमराह की जगह मुंबई की टीम ने संदीप वारियर को शामिल किया गया है। बुमराह चोट के कारण आईपीएल के 16वें सीजन से बाहर हो गए हैं।

Who is Sandeep Warrier: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के लिए मुंबई इंडियंस की टीम ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट की घोषणा कर दी है। टीम में मीडियम पेसर संदीप वारियर को शामिल किया गया है। घरेलू क्रिकेट में संदीप वारियर ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। आईपीएल में संदीप दूसरी बार किसी फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े हैं।

इसे भी पढ़ें – CSK vs GT IPL 2023: वाह रुतुराज वाह! 4 चौके-9 छक्के लगाकर खेली 92 रनो की अद्भुत और अविश्वसनीय पारी, देखें वीडियो

इससे पहले वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ भी जुड़ चुके हैं। 31 साल के संदीप टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू कर चुके हैं। उन्हें साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ एक टी20 मैच खेलने का मौका मिला था।

इसके अलावा संदीप के पास 66 फर्स्ट क्लास, 69 लिस्ट ए और 68 टी20 मैचों में खेलने का अनुभव प्राप्त है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में संदीप वारियर 2.83 की इकॉनमी रेट से 217 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं लिस्ट ए में उनके नाम 83 विकेट दर्ज है। वहीं टी20 में संदीप ने कुल 62 विकेट झटके हैं।

जसप्रीत बुमराह को पीठ में लगी है चोट | Jasprit Bumrah has a back injury

बुमराह लंबे समय से चोटिल हैं। बुमराह आखिरी बार पिछले साल सितंबर में क्रिकेट के मैदान पर उतरे थे। इसके बाद से वे टीम से लगातार बाहर चल रहे हैं। हालांकि बीच में यह माना जा रहा था कि बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए वापसी करेंगे। इसके लिए स्क्वाड में उनके नाम की घोषणा भी गई थी लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से वह पूरी तरह खेलने की हालत में नहीं दिखे।

इसे भी पढ़ें – IPL 2023 CSK vs GT: एमएस धोनी ने शेर की तरह दहाड़ा, छक्के-चौके से जीता फैंस का दिल, फैंस ने तालियों के साथ पुकारा धोनी-धोनी, देखें वायरल वीडियो

इस कारण वह बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो गए थे। इसके बाद अचानक से मुंबई ने यह घोषणा कर दी कि वह आईपीएल के 16वें सीजन में नहीं खेल पाएंगे। मुबई इंडियंस के लिए यह किसी बड़े झटके से कम नहीं था। आईपीएल में बुमराह का मुंबई के लिए शानदार रिकॉर्ड रहा है। मुंबई के लिए बुमराह इस लीग में अब तक कुल 120 मैच खेलकर 145 विकेट अपने नाम किए हैं।

मुंबई इंडियंस का पूरा स्क्वाड (Mumbai Indians Squad)

  • रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव,
  • कैमरून ग्रीन, टिम डेविड, रमनदीप सिंह,
  • तिलक वर्मा, पीयूष चावला, ईशान किशन,
  • ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, जोफ्रा आर्चर,
  • संदीप वॉरियर, अर्जुन तेंदुलकर
  • अरशद खान, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन
  • जेसन बेहरेनडॉर्फ, ड्यून जॉनसन, विष्णु विनोद
  • शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, राघव गोयल,
  • झेय रिचर्डसन, आकाश मधवाल।

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: CSK के इस खिलाड़ी को हरभजन सिंह ने बताया “वर्ल्ड चैंपियन” जानकर फैंस शॉक्ड

Exit mobile version