Friday, April 19, 2024
HomeJobsDelhi Police Exam Date 2022 with New Update : दिल्ली पुलिस की...

Delhi Police Exam Date 2022 with New Update : दिल्ली पुलिस की एग्जाम तारीख हुई फाइनल, जाने कब कैसे

Staff Selection Commission (SSC): कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने दिल्ली पुलिस परीक्षा-2022 में कांस्टेबल (ड्राइवर)-पुरुष और हेड कांस्टेबल (एडब्ल्यूओ/टीपीओ) के पदों के लिए परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है.

इसे भी पड़े – Railway Recruitment 2022: रेलवे में निकली बम्फर भर्ती , आयु सीमा 53 साल, सैलरी 75000 रुपये महीना, यहाँ जाने पूरी डिटेल

Delhi Police Staff Selection Commission (SSC): कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल (ड्राइवर) और हेड कांस्टेबल (एडब्ल्यूओ / टीपीओ) के पद पर भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है. इन पदों के लिए परीक्षाएं अक्टूबर में आयोजित की जाएंगी. SSC Delhi Police Driver Exam 21 अक्टूबर को होगा. वहीं SSC Delhi Police HC AWO/TPO Exam 27 और 28 अक्टूबर को होगा. इसके अलावा, एसएससी स्टैटिस्टिकल इन्वेस्टिगेटर ग्रेड 2 के पद के लिए सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा 2021 आयोजित कर रहा है यह परीक्षा 13 अगस्त 2022 को होनी है. यह भर्ती कार्यालय महापंजीयक और जनगणना आयुक्त, भारत के लिए की जाएगी.

इसे भी पड़े –UP Police Result declared 2022 : यूपी पुलिस भर्ती का रिजल्ट जारी हुआ , ये रही सलेक्टेड कैंडिडेट की लिस्ट, यहाँ चेक करें

Delhi Police Driver Exam 2022 अपडेट

प्रश्न पत्र में जीके, रीजनिंग, गणित और सड़क सुरक्षा, यातायात नियमों आदि से संबंधित विषयों पर 100 मल्टिपल चॉइस सवाल शामिल होंगे. परीक्षा कुल 100 नंबर की होगी. हर गलत जवाब के लिए 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी. उम्मीदवारों को टेस्ट पूरा करने के लिए 1 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा. एग्जाम क्वालिफाई करने वालों को शारीरिक परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा.

इसे भी पड़े – Railway Job: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के लिए इस हफ्ते जारी हो सकते हैं एडमिट कार्ड, एक लाख पदों पर होगी भर्ती

Delhi Police HC Exam 2022 अपडेट

सामान्य जागरूकता (20 नंबर के 20 सवाल), सामान्य विज्ञान (25 नंबर के 25 सवाल), गणित (25 नंबर के 25 सवाल), तर्क (20 नंबर के 20 सवाल), और कंप्यूटर से 10 नंबर के 10 सवाल) बहुविकल्पीय सावल दिए जाएंगे. परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 08 जुलाई 2022 से मांगे गए थे. उम्मीदवार आज 29 जुलाई, 2022 तक इनके लिए आवेदन कर सकते हैं और 30 जुलाई, 2022 को रात 11:00 बजे तक ऑनलाइन फीस का भुगतान कर सकते हैं.

इसे भी पड़े – IND vs WI: Hardik Pandya की जगह पर खेलने के लिए दावेदार तीन खिलाड़ी Rohit Sharma की टेंशन बड़ी !

Delhi Police Admit Card 2022 यहाँ से चेक करें

कुल 2268 पदों को भरने के लिए भर्ती अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें से दिल्ली पुलिस में 1411 पद कांस्टेबल (ड्राइवर)-पुरुष के लिए हैं और 857 हेड कांस्टेबल (एडब्ल्यूओ/टीपीओ)-पुरुष/महिला के के लिए हैं.

इसे भी पड़े – IND vs WI: इन प्लेयर्स के पास T20 WC में जगह बनाने का केवल आखिरी मौका!

 

shamyu maurya
shamyu maurya
Shyamu has done Degree in Fine Arts and has knowledge about bollywood industry. He started writing in 2018. Since then he has been associated with Informalnewz. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments