Home News Big News! पूर्व भारतीय दिग्गज ने विराट कोहली को लेकर की बड़ी...

Big News! पूर्व भारतीय दिग्गज ने विराट कोहली को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी कहा, विराट कोहली 100 नहीं, जड़ेंगे 124 सतक

0
Big News! पूर्व भारतीय दिग्गज ने विराट कोहली को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी कहा, विराट कोहली 100 नहीं, जड़ेंगे 124 सतक

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 (Border Gavaskar Trophy 2023) के चौथे और आखिरी मुकाबले में भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने टेस्ट करियर की 28वीं और इंटरनेशनल क्रिकेट की 75वीं सेंचुरी जड़ी।

अब पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि कोहली सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी 50 शतक और यानि कुल 125 शतक ठोकेंगे।

इसे भी पढ़ें – WTC Final: न्यूजीलैंड ने भारत को दिलाया WTC Final का टिकट, फैंस जानकर बोले वाह-वाह

42 साल के हरभजन सिंह ने स्पोर्ट्स तक के साथ बातचीत करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि विराट 100 से ज्यादा शतक बना सकते हैं। यहां दो चीजें विराट के पक्ष में हैं, उसकी उम्र, और उसकी फिटनेस। वह 34 साल के हैं, लेकिन उनकी फिटनेस 24 साल के क्रिकेटर जैसी है।

वह इस मामले में काफी आगे हैं। वह पहले ही 75 शतक जड़ चुके हैं और कम से कम 50 और बना सकता है। वह अपने खेल को जानते हैं और सभी प्रारूपों में खेलते हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “आपको लग सकता है कि मैं ज्यादा बोल रहा हूं, लेकिन यह संभव है। अगर सचिन का रिकॉर्ड कोई तोड़ सकता है, तो वो विराट कोहली हैं। बाकी सब उससे बहुत पीछे हैं। वह जानते थे कि उन्हें अपनी फिटनेस पर काम करना है, क्योंकि उन्हें बल्लेबाजी गॉड गिफ्टेड मिली है।

मुझे नहीं लगता कि वे यहां से रुकेंगे। उनकी तकनीक में कोई खराबी नहीं है और अगर होती भी है, तो वह उन पर काम करते हैं और उन्हें ठीक करते हैं।”

विराट कोहली ने अहमदाबाद टेस्ट में भारत की पहली पारी में 186 (364) रन बनाए। इस दौरान दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 15 चौके जड़े। वहीं, मैच की बात करें, तो मेहमान टीम ने पहली पारी 480 रन बनाए थे, जिसके जवाब में टीम इंडिया ने पहली इनिंग में 571 रन बनाए। मुकाबले के अंतिम दिन लंच ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 73-1 है और वो भारत से पहली पारी के बाद हिसाब से 18 रन से पीछे है।

इसे भी पढ़ें – IND vs AUS: श्रेयस अय्यर का टेस्ट सीरीज से बाहर होने बाद वनडे सीरीज से भी लगभग बाहर होना तय, वजह जानकर फैंस हुए हैरान

Exit mobile version