Home News Galaxy Unpacked 2023: आज ही लॉन्च होगा Samsung का 200MP कैमरे वाला...

Galaxy Unpacked 2023: आज ही लॉन्च होगा Samsung का 200MP कैमरे वाला झक्कास Smartphone; जानिए किस समय शुरू होगी Live Streaming

0
Galaxy Unpacked 2023: आज ही लॉन्च होगा Samsung का 200MP कैमरे वाला झक्कास Smartphone; जानिए किस समय शुरू होगी Live Streaming

Galaxy Unpacked 2023 Live Streaming: आज ही लॉन्च होगा Samsung का 200MP कैमरे वाला झक्कास Smartphone आइये जानते है किस समय शुरू होगी.

Live StreamingGalaxy S23 सीरीज के तीन वेरिएंट पेश होंगे. उसमें Galaxy S23, Galaxy S23+ और Galaxy S23 Ultra होगा. टॉप वेरिएंट में कंपनी 200MP का कैमरा लाएगी. जिसकी काफी चर्चा है. फोन की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हो गया है.

इसे भी पढ़ें – Big News! IND vs PAK : टेस्ट शुरू होने से पहले ही इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने दी टीम इंडिया को चेतावनी कहा…

Samsung Galaxy S23 series Launch Today: Galaxy Unpacked Event आज आयोजित होने जा रहा है. इस ईवेंट में Galaxy S23 series को पेश किया जाएगा. फोन को लेकर कई लीक्स सामने आ चुके हैं. सीरीज के तीन वेरिएंट पेश होंगे.

उसमें Galaxy S23, Galaxy S23+ और Galaxy S23 Ultra होगा. टॉप वेरिएंट में कंपनी 200MP का कैमरा लाएगी. जिसकी काफी चर्चा है. फोन की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हो गया है. आप घर बैठे लाइव ईवेंट को देख सकते हैं. आइए बताते हैं कैसे…

Galaxy Unpacked 2023: भारत में कितने बजे होगा लॉन्च?

गैलेक्सी अनपैक्ड 2023 1 फरवरी से शुरू होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. सैमसंग सैन फ्रांसिस्को, यूएसए में सुबह 10 बजे इसकी मेजबानी करेगा. भारत लॉन्च भी एक साथ लाइव-स्ट्रीमिंग के माध्यम से रात 11:30 बजे होगा. जो लोग इवेंट को देखने में रुचि रखते हैं, वो सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट और यूट्यूब चैनल के माध्यम से इसे लाइव देख सकेंगे.

Galaxy Unpacked 2023: क्या होगा खास?

Galaxy Unpacked 2023 का टीजर सामने आया है, जिसमें टैगलाइन दी है – एपिक नाइट्स आर कमिंग सून. जो हिंट देता है कि पूरा फोकस फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पर है. सिर्फ कैमरा ही नहीं फोन कई अपग्रेड्स के साथ आएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 द्वारा संचालित होगा. लीक्स की मानें तो डिजाइन में कोई खास बदलाव नहीं किए जाएंगे. गैलेक्सी एस23 सीरीज तीनों स्मार्टफोन में ब्राइट डिस्प्ले, तेज यूएफएस 4.0 स्टोरेज और एलपीडीडीआर5 रैम और 1टीबी तक स्टोरेज विकल्प होने की बात कही गई है.

इसे भी पढ़ें – Moto E13 इस दिन भारत में होगा लॉन्च, कीमत और फीचर्स का हो गया खुलाशा

Samsung Galaxy S23 series: कैमरा होगा जबरदस्त

सीरीज का हाईलाइट कैमरा होगा. सैमसंग ने हाल ही में स्मार्टफ़ोन के लिए एक नए 200MP सेंसर की घोषणा की, जो कि सीरीज के टॉप वेरिएंट में मिल सकता है. बता दें, Galaxy S22 Ultra में 108MP का कैमरा मिलता है. लेकिन S23 Ultra में बड़ा लेंस मिलेगा.

Samsung Galaxy S23 series Price In India

रिपोर्ट्स की मानें तो एस23 की कीमत 79,999 रुपये से शुरू होगी और टॉप मॉडल के लिए 83,999 रुपये तक जाएगी. S23+ 89,999 रुपये से शुरू हो सकता है, जबकि गैलेक्सी S23 अल्ट्रा 1,14,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर आ सकता है.

इसे भी पढ़ें – IND vs NZ 3rd T20I : “प्लेयर ऑफ द सीरीज” चुने जाने से नाखुश नजर आये हार्दिक पांडया, इस धाकड़ खिलाड़ी को बता दिया “प्लेयर ऑफ द सीरीज” का असली हक़दार

Exit mobile version