Home Sports गौतम गंभीर ने पकड़ा KKR का हाँथ तो टॉप पर, LSG को...

गौतम गंभीर ने पकड़ा KKR का हाँथ तो टॉप पर, LSG को छोड़ा तो डूबी लोटिया

0
गौतम गंभीर ने पकड़ा कोलकाता नाइट राइडर्स का हाँथ तो टॉप पर, LSG को छोड़ा तो डूबी लोटिया

IPL 2024 Gautam Gambhir KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया है. वह इस सीजन की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. केकेआर इस सीजन के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम है. गौतम गंभीर की वापसी के बाद टीम में काफी बदलाव देखने को मिला है. गंभीर इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर थे. लेकिन गंभीर के जाते ही लखनऊ के परफॉर्मेंस में गिरावट देखी गई. वहीं केकेआर रणनीति बदलकर और ज्यादा आक्रामक हो गई.

रणनीति में बदलाव किया 

गंभीर इस सीजन में केकेआर के साथ हैं. उनकी वापसी के साथ ही टीम ने रणनीति में बदलाव किया. सुनील नरेन से ओपनिंग करवाई. इसका उसे फायदा भी मिला. सुनील पिछले सीजन में ज्यादा अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाए थे. लेकिन इस सीजन में वे 400 से ज्यादा रन बना चुके हैं. केकेआर पिछले सीजन की पॉइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर ही थी. लेकिन इस सीजन में टीम टॉप पर है. गंभीर की वापसी का उसे फायदा मिला.

लखनऊ की बात करें तो वह पिछले सीजन की पॉइंट्स टेबल में नंबर 3 पर रही थी. उसने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था. लखनऊ ने 14 मैच खेले थे और 8 जीते थे. लेकिन इस सीजन में उसने अभी तक 13 मैच खेले हैं और 6 मैच जीते हैं. लखनऊ पॉइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर है. लखनऊ ने इस सीजन के पिछले तीन मैचों में लगातार हार का सामना किया है.

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 खिलाड़ियों की लिस्ट

अगर इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालें तो इसमें लखनऊ का सिर्फ एक खिलाड़ी है. केएल राहुल 7वें नंबर पर हैं. उन्होंने 13 मैचों में 465 रन बनाए हैं. वे 3 अर्धशतक लगा चुके हैं. टॉप 10 खिलाड़ियों की लिस्ट में केकेआर के दो खिलाड़ी हैं. सुनील नरेन 8वें नंबर पर हैं. उन्होंने 12 मैचों में 461 रन बनाए हैं. इसके साथ ही 15 विकेट भी लिए हैं. फिलिप साल्ट 10वें नंबर पर हैं. उन्होंने 12 मैचों में 435 रन बनाए हैं.

इसे भी पढ़ें –

Exit mobile version