Home Sports T20 World cup 2024 Warm Ups match Schedule: टी-20 वर्ल्ड कप से...

T20 World cup 2024 Warm Ups match Schedule: टी-20 वर्ल्ड कप से पहले ICC ने वॉर्म मैचों का शेड्यूल किया जारी, देखें शेड्यूल

0
T20 World cup 2024 Warm Ups match Schedule: टी-20 वर्ल्ड कप से पहले ICC ने वॉर्म मैचों का शेड्यूल किया जारी, देखें शेड्यूल

T20 World cup 2024 Warm Ups match Schedule: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले शुरू होने से पहले ICC ने वॉर्म मैचों का शेड्यूल किया जारी कर दिया है। बता दें, आईसीसी ने मेगा टूर्नामेंट से पहले वॉर्म मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया है. इसमें कुल 16 मुकाबले खेले जाने हैं. भारत को भी 1 जून को एक वॉर्म अप मैच खेलना है. आइए जानते हैं उनका मुकाबला किस टीम से होगा. क्या आप जानते हैं भारत का पहला मुकबला किससे होगा अगर नहीं तो पूरा आर्टिकल ध्यान से पढ़े।

आईसीसी टी20 वर्ल्‍डकप 2024 (ICC T20 World Cup) के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है. टी20 वर्ल्‍डकप के 9वें संस्‍करण का शुभारंभ अमेरिका और कनाडा के मैच से होगा. टीम इंडिया अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी. लेकिन इससे पहले भारत को वॉर्म अप मैच में हिस्सा लेना है. आईसीसी ने इस मेगा टूर्नामेंट से पहले वॉर्म मैचों का शेड्यूल भी जारी कर दिया है. आइए जानते हैं भारत का मैच किस टीम से होगा.

वॉर्म मैच के मुकाबले 27 मई को शुरू हो जाएंगे. लेकिन भारतीय टीम अपना मैच 1 जून को शनिवार को खेलेगी. भारतीय टीम का मुकाबला बांग्लादेश से होगा. दोनों टीमों ने अपने स्क्वॉड का ऐलान भी कर दिया है. अगर टी20 में दोनों टीमों के बीच के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक दोनों टीम 13 बार आमने सामने आई है. इस दौरान भारत का पलड़ा भारी रहा है. भारत ने 13 में से 12 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. तो वहीं, बांग्लादेश ने सिर्फ 1 मैच जीता है.

वॉर्म अप मैच का शेड्यूल:

27 मई को खेले जाने वाले मुकाबले:

  •  कनाडा बनाम नेपाल
  • नामिबिया बनाम यूगांडा
  •  ओमान बनाम पापुआ न्यू गिनी
  • 28 मई को खेले जाने वाले मुकाबले:
  • श्रीलंका बनाम नीदरलैंड
  • ऑस्ट्रेलिया बनाम नामिबिया
  • बांग्लादेश बनाम यूएसए
  • मई को खेले जाने वाले मुकाबले:
  • साउथ अफ्रीका स्क्वॉड गेम
  • अफगानिस्तान बनाम ओमान

इसे भी पढ़ें –

Exit mobile version