Gill Out viral video, IND vs PAK: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 5वें मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने भारत के खिलाफ टॉस जीकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बाबर आजम और इमाम उल हक की सलामी जोड़ी के फेल होने के बाद कप्तान मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील ने शानदार बल्लेबाजी की और तीसरे विकेट के लिए 104 रन जोड़े। रिजवान अपने अर्धशतक से 4 रन दूर रह गए जबकि सऊद शकील ने 76 गेंदों पर 62 रनों की पारी खेली। रिजवान और शकील के आउट होने के बाद पाकिस्तान की टीम लड़खड़ा गई और 50 ओवर से पहले ही ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान ने 241 रनों का स्कोर खड़ा किया। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए जबकि हार्दिक पांड्या ने 2 बल्लेबाजों का शिकार किया।
शुभमन गिल को मिला जीवनदान
पाकिस्तान के 241 रनों का पीछा करते हुए भारतीय पारी का आगाज भी कुछ खास नहीं रहा। रोहित शर्मा 5वें ओवर की आखिरी गेंद पर शाहीन शाह अफरीदी की बेहतरीन यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड हो गए। इसके बाद शुभमन गिल ने विराट कोहली के साथ मिलकर पारी संभाली और 10 ओवर में टीम का स्कोर 64 रन पहुंचा दिया। इसके बाद 11वें ओवर में हारिस रऊफ गेंदबाजी करने आए और ओवर की चौथी गेंद पर शुभमन गिल को लगभग आउट कर दिया था लेकिन खुशदिल शाह की गलती ने सारी मेहनत पर पानी फेर दिया। हारिस की गेंद को गिल ने पुल किया और गेंद मिडविकेट पर खड़े खुशदिल के हाथ में चली गई लेकिन खुशदिल तैयार ही नहीं थे और कैच छूट गया। ये नजारा देख हारिस रऊफ और कप्तान रिजवान काफी निराश नजर आए।
अबरार अहमद ने किया शिकार
कैच ड्रॉप होने के बाद ऐसा लगा कि गिल की किस्मत में पिछले 2 वनडे मैचों की तरह आज भी एक बड़ी पारी खेलना लिखा है लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 18वें ओवर में स्पिनर अबरार अहमद की गेंद पर गिल आउट हो गए। अबरार ने गिल को लेग स्टंप पर गुड लेंथ डाली जो पड़कर बाहर निकली। गिल टर्न से चकमा खाए और क्लीन बोल्ड हो गए। गिल को आउट करते ही अबरार अहमद ने आक्रामक अंदाज में विकेट का जश्न मनाया। अबरार ने आंखों से गिल को पवेलियन की ओर जाने का इशारा किया। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अबरार की इस हरकत पर भारतीय फैंस सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
Shubhman gill dismissed on 46(52) by Abrar Ahmed#ChampionsTrophy #INDvsPAK pic.twitter.com/uPQQY8xRTE
— D Decoded Reality (@DDecodedReality) February 23, 2025
और पढ़ें –
- लांच से पहले iPhone 17 सीरीज की डिटेल्स लीक, फास्ट कनेक्टिविटी के साथ मिलेंगे ये खास फीचर्स
- IND vs PAK Live Streaming: भारत-पाकिस्तान के बीच दुबई में महामुकाबला, जानिए कहाँ देख पाएंगे लाइव मैच