Home Finance Gold Price Today: बड़ी खबर! सोने और चांदी की कीमतों में फिर...

Gold Price Today: बड़ी खबर! सोने और चांदी की कीमतों में फिर उछाल, जानें 24-22 कैरेट गोल्ड का रेट

0
Gold Price Today: बड़ी खबर! सोने और चांदी की कीमतों में फिर उछाल, जानें 24-22 कैरेट गोल्ड का रेट

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, गुरुवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 72094 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज (शुक्रवार) सुबह महंगा होकर 72360 रुपये पहुंच गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी महंगी हुई है.

भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 26 अप्रैल 2024 की सुबह सोने और चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिला है. सोना अब 72 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है तो वहीं, चांदी का भाव 81 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 72360 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 81456 रुपये है.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, गुरुवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 72094 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज (शुक्रवार) सुबह महंगा होकर 72360 रुपये पहुंच गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी महंगी हुई है.

आज 22 कैरेट गोल्ड के रेट

आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज 995 शुद्धता वाले सोने की कीमत 72070 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 916 (22 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड प्राइस 66282 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 750 (18 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड का रेट 54270 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 585 (14 कैरेट) प्योरिटी वाले सोने का भाव 42331 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

सोना-चांदी आज कितने रुपये बदला?

शुद्धता गुरुवार शाम के रेट शुक्रवार सुबह का भाव कितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 72094 72360 266 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 71805 72070 265 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 66038 66282 244 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 54071 54270 199 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 42175 42331 156 रुपये महंगा
चांदी (प्रति 10 ग्राम) 585 80898 81456 558 रुपये महंगी

 

मिस्ड कॉल से चेक करें सोने चांदी के दाम

गोल्ड और सिल्वर का प्राइस आप मिस्ड कॉल से भी चेक कर सकते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड की कीमत जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में आपको एसएमएस के जरिए रेट की जानकारी मिल जाएगी. वहीं, अधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर जाकर सुबह और शाम के गोल्ड रेट अपडेट जान सकते हैं.

इसे भी पढ़े-

Exit mobile version