Gold Price Today: दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 370 रुपये की तेजी के साथ 72,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 72,180 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
Gold Price Today: मजबूत ग्लोबल ट्रेंड के अनुरूप भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 28 जून, 2024 को सोना और चांदी महंगा हुआ है. भारतीय सर्राफा बाजार में दस ग्राम सोना महंगा होकर 73,650 रुपये का हो गया है. एक किलो चांदी की दरों में भी मजबूती आई है और अब यह 91,200 रुपये में बिक रही है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने यह जानकारी दी है.
दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 370 रुपये की तेजी के साथ 72,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 72,180 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
आज कितने पर पहुंच गई चांदी?
चांदी की कीमत भी 600 रुपये की तेजी के साथ 91,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई जो पिछले कारोबारी सत्र में 90,600 रुपये प्रति किलोग्राम रही थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली के बाजारों में हाजिर सोने (24 कैरेट) की कीमतें 72,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रही. यह पिछले बंद भाव से 370 रुपये मजबूत है.’’
विदेशी बाजारों में सोने की कीमत में तेजी
अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स में हाजिर सोना 2,322 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार पर रहा जो पिछले बंद भाव से 17 डॉलर अधिक है. इसके अलावा, चांदी की कीमत 29.20 डॉलर प्रति औंस पर रही. पिछले सत्र में यह 28.94 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी.
मिस्ड कॉल से सोने का रेट जानना है बेहद आसान
उल्लेखनीय है कि आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.
इसे भी पढ़े-
- AIIMS Recruitment 2024: AIIMS में नौकरी पाने का शानदार मौका, 67350 सैलरी मिलेगी, जानिए डिटेल्स
- Small Saving Scheme Interest Rates: बजट से पहले PPF, SCSS और सुकन्या समृद्धि जैसी योजनाओं पर सरकार का बड़ा फैसला, जानें डिटेल
- Rule Change in July 2024: जरुरी खबर! मोबाइल रिचार्ज से लेकर बैंक खाते तक 1 जुलाई से बदल जाएंगे ये पांच नियम, जानें डिटेल्स