Gold Price Today: इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, आज (सोमवार), 12 अगस्त को सोना और चांदी के दाम बढ़े हैं. आइए जानते हैं आज कितना महंगा हुआ गोल्ड-सिल्वर
Gold Price Today: सोना- चांदी के भाव में आज (सोमवार), 12 अगस्त, 2024 को तेजी देखी गई है. सोमवार को मार्केट खुलते ही सोने के दाम में 66 रुपये की बढ़त दर्ज की गई है. वहीं, चांदी के रेट में भी 73 रुपये की बढ़त दर्ज हुई है. आइए जानते हैं आज क्या है गोल्ड-सिल्वर का प्राइस.
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार, आज 24 कैरेट गोल्ड का रेट ₹ 69,729 प्रति दस ग्राम है. बात शुक्रवार की करें तो सोना 69663 रुपये पर बंद हुआ था. चांदी के दाम में भी 73 रुपये की तेजी देखी गई है. 999 शुद्धता वाले एक किलोग्राम चांदी का रेट 80336 रुपये है. शुक्रवार को मार्केट बंद होने तक चांदी का रेट 80263 था. वहीं, 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की बात करें तो उसका प्राइस 63872 रुपये है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी की कीमतों में उछाल आया है.
सोने-चांदी का लेटेस्ट भाव
शुद्धता | शुक्रवार शाम का रेट | सोमवार सुबह का भाव | कितना हुआ महंगा | |
सोना (प्रति 10 ग्राम) | 999 | 69663 | 69729 | 66 रुपये महंगा |
सोना (प्रति 10 ग्राम) | 995 | 69384 | 69450 | 66 रुपये महंगा |
सोना (प्रति 10 ग्राम) | 916 | 63811 | 63872 | 61 रुपये महंगा |
सोना (प्रति 10 ग्राम) | 750 | 52247 | 52297 | 50 रुपये महंगा |
सोना (प्रति 10 ग्राम) | 585 | 40753 | 40792 | 39 रुपये महंगा |
चांदी (प्रति 1 किलो) | 999 | 80263 | 80336 | 73 रुपये महंगी |
आज 22 कैरेट गोल्ड का रेट
आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज 995 (23 कैरेट) शुद्धता वाले सोने की कीमत 69450 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 916 (22 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड प्राइस 63872 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 750 (18 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड का रेट 52297 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 585 (14 कैरेट) प्योरिटी वाले सोने का भाव 40792 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
सोना खरीदने से पहले चेक करें शुद्धता
बता दें कि सोना खरीदने से पहले उसकी शुद्धता जरूर जांच लेनी चाहिए. सोने की शुद्धता कैरेट में मापी जाती है. 24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध माना जाता है. आज भारत में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने के लिए ₹63,872 और 24 कैरेट सोना (जिसे 999 सोन भी कहा जाता है) ₹69,729 प्रति ग्राम है. वहीं, भारत में 1 किलो चांदी कीमत 80336 रुपये है.
मिस्ड कॉल से भी चेक कर सकते हैं गोल्ड सिल्वर प्राइस
गोल्ड और सिल्वर की प्राइस आप एक मिस्ड कॉल के जरिए भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको नीचे दिए गए नंबर 8955664433 पर कॉल कर करना होगा. मिस्ड कॉल के कुछ ही देर के बाद आपको बाद SMS के जरिए रेट पता लग जाएंगे. इसके अलावा आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर जाकर भी रेट चेक कर सकते हैं.
अलग से लगते हैं मेकिंग चार्ज और टैक्स
आपको बता दें कि ऊपर बताए गए गोल्ड और सिल्वर के रेट बिना मेकिंग चार्ज और GST के बिना बताए गए हैं. इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) हर दिन गोल्ड और सिल्वर के प्राइस की जानकारी देता है. यहां आपको बिना टैक्स और मेकिंग चार्ज के गोल्ड और सिल्वर रेट बताए गए हैं. IBJA की तरफ से जो रेट जारी किए जाते हैं वे देशभर के लिए सामान होता है. इसमें कोई भी gst शामिल नहीं होता है. अगर आप गोल्ड या सिल्वर खरीदते हैं या बनवाते हैं तो आपको मेकिंग चार्ज पर अलग से gst और मेकिंग चार्ज देना होगा.
इसे भी पढ़े-
- Vande Bharat Train: इस रूट पर दौड़ेगी 20 कोच वाली पहली वंदे भारत ट्रेन, ट्रायल शुरू, चेक रूट और अन्य डिटेल्स
- Ayushman Bharat Yojana Eligibility: किसका बनेगा आयुष्मान कार्ड और किसका नहीं? आवेदन से पहले यहां जानें
- Airtel यूजर्स के लिए 20 से ज्यादा OTT सब्सक्रिप्शन एकदम FREE