Home Finance Gold Price Today: सोना और चांदी की कीमत में आया बम्पर उछाल,...

Gold Price Today: सोना और चांदी की कीमत में आया बम्पर उछाल, चेक करें आज कितने रुपये मंहगा हुआ 22-24 कैरेट सोना

0
Latest Gold Price Today: सोने और चांदी के भाव में आया बड़ा बदलाव, यहाँ जानिए सोने चाँदी का ताजा रेट

Gold Price Today: इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, बुधवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 77666 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज (गुरुवार) सुबह महंगा होकर 78163 रुपये पहुंच गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी की कीमत में उछाल आया है.

Gold Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 12 दिसंबर, 2024 की सुबह सोना और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. सोना अब 78 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है तो वहीं, चांदी का भाव 93 हजार रुपये प्रति किलो ज्यादा है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 78163 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 93562 रुपये है.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, बुधवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 77666 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज (गुरुवार) सुबह महंगा होकर 78163 रुपये पहुंच गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी की कीमत में उछाल आया है.

आज 22 कैरेट गोल्ड के रेट

आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज 995 शुद्धता वाले सोने की कीमत 77850 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 916 (22 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड प्राइस 71597 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 750 (18 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड का रेट 58622 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 585 (14 कैरेट) प्योरिटी वाले सोने का भाव 45725 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

सोना-चांदी आज कितने रुपये हुआ महंगा?

शुद्धता बुधवार शाम के रेट गुरुवार सुबह का भाव कितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 77666 78163 497 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 77355 77850 495 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 71142 71597 455 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 58250 58622 372 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 45435 45725 290 रुपये महंगा
चांदी (प्रति किलोग्राम) 999 92700 93562 862 रुपये महंगी

मिस्ड कॉल से चेक करें सोने चांदी के दाम

गोल्ड और सिल्वर का प्राइस आप मिस्ड कॉल से भी चेक कर सकते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड की कीमत जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में आपको एसएमएस के जरिए रेट की जानकारी मिल जाएगी. वहीं, अधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर जाकर सुबह और शाम के गोल्ड रेट अपडेट जान सकते हैं.

अलग से लगते हैं मेकिंग चार्ज और टैक्स

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

इसे भी पढ़े-

Exit mobile version