Home Gold / Silver Rates Gold Latest Price : सोने-चाँदी के अचानक गिरे दाम, खरीदने वालों की...

Gold Latest Price : सोने-चाँदी के अचानक गिरे दाम, खरीदने वालों की चमकी किस्मत, यहाँ चेक आज का ताजा रेट

0
Gold Latest Price : सोने-चाँदी के अचानक गिरे दाम, खरीदने वालों की चमकी किस्मत, यहाँ चेक आज का ताजा रेट

Latest Gold Price : सोने-चाँदी के अचानक गिरे दाम, खरीदने वालों की चमकी किस्मत, आपको बता दें कि सोने-चांदी के खरीदारों के लिए जरूरी खबर है। एकबार फिर सोने और चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की गई है।

Gold Price Latest Rate: अगर आप भी सोना, चांदी या फिर इसके गहने खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। लगातार चार दिनों की तेजी के बाद इस कारोबारी हफ्ते के पांचवें दिन शुक्रवार को सोने और चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की गई। इसके बाद सोना गिरकर एकबार फिर 58000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब और चांदी 67000 रुपये प्रति किलो के नीचे पहुंच गया।

इसे भी पढ़ें – Gold Price Today 15 March 2023: सोने -चांदी के दामों में फिर आया उछाल, यहाँ जानिए आज का ताजा रेट

इसके बाद सोना 600 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 13000 रुपये प्रति किलो से भी ज्यादा सस्ती मिल रही है। आपको बता दें कि एमसीएक्स और अंतरराष्ट्रीय बाजार के सोना और चांदी के रेट बिना टैक्स के होते हैं, इसलिए देश के बाजारों के रेट से में अंतर दिखता है।

शुक्रवार को सोना Gold Price Update) सोना 121 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 58220 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना (Gold Price) 439 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से मंहगा होकर 58341 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

शुक्रवार सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार को चांदी 538 रुपये की गिरावट के साथ 66773 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि गुरुवार को चांदी 450 रुपये की उछाल के साथ 67311 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

इसे भी पढ़ें – Top-5 Smartphones 25 हजार से भी कम कीमत में, जानिए कहाँ से और कैसे खरीदें, पूरी डिटेल्स

जानिए 14 से 24 कैरेट सोना-चाँदी का ताजा भाव(Know the latest rate of 14 to 24 carat gold and silver)

इस गिरावट के बाद 24 कैरेट वाला सोना 121 रुपया सस्ता होकर 58220 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 120 रुपया सस्ता होकर 57987 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 111 रुपया सस्ता होकर 53329 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 100 रुपया सस्ता होकर 43665 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 72 रुपया सस्ता होकर 34058 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

ऑलटाइम हाई से सोना 600 तो चांदी 13000 रुपये मिल रही है सस्ती(Gold is getting cheaper by Rs 600 and silver by Rs 13000 from all-time high)

इस गिरावट के बाद सोना अपने ऑलटाइम हाई से 600 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है। आपको बता दें कि इससे पहले सोने ने 2 फरवरी 2022 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस दिन सोना 58882 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था।

वहीं चांदी अभी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 13207 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।

मिस कॉल देकर ऐसे जानें सोने का लेटेस्ट प्राइस(Know the latest gold price by giving a missed call)

22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।

ऐसे जानें सोने की शुद्धता(Know the purity of gold like this)

अगर आप अब सोने की शुद्धता जांचना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक एप बनाया गया है। बीआईएस केयर ऐप से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए आप न सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं, बल्कि इससे जुड़ी कोई शिकायत भी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – MS Dhoni IPL: चेन्नई सुपरकिंग्स ने दी चौकाने खुशखबरी, IPL 2023 ही नहीं IPL 2024 भी खेलेंगे MS Dhoni

Exit mobile version