Home News IND vs AUS: ‘हमने नहीं केएल राहुल ने टीम इंडिया को दिलायी...

IND vs AUS: ‘हमने नहीं केएल राहुल ने टीम इंडिया को दिलायी जीत’, कप्तान हार्दिक पांड्या के इस बयान ने जीता फैंस का दिल

0
IND vs AUS: ‘हमने नहीं केएल राहुल ने टीम इंडिया को दिलायी जीत’, कप्तान हार्दिक पांड्या के इस बयान ने जीता फैंस का दिल

IND vs AUS 1ST ODI: ‘हमने नहीं केएल राहुल ने टीम इंडिया को दिलायी जीत’, आपको बता दें कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए शुक्रवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में केएल राहुल फॉर्म में लौटे तो वहीं टीम इंडिया के गेंदबाज मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा की बेहतरीन गेंदबाजी देखने को मिली।

केएल राहुल ने जडेजा के साथ मिलकर 108 रन की साझेदारी की। उन्होंने 91 गेंदों में 7 चौके-1 छक्का ठोक नाबाद 75 रन जड़े। वहीं दूसरे छोर पर रवींद्र जडेजा ने नाबाद 45 रन बनाकर टीम इंडिया के लिए अहम पारी खेली। रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में पहले मैच में कप्तानी करने आए हार्दिक पांड्या इस जीत से गदगद दिखाई दिए।

इसे भी पढ़ें – IND vs AUS: Hardik Pandya की आग उगलती गेंद पर स्टीव स्मिथ ने गैर मन से लगाया बल्ला तो, KL Rahul ने स्पाइडर मैन बनकर लपक लिया कैच

हम दोनों बार दबाव में थे
उन्होंने इस जीत के बाद कहा- हम दोनों बार दबाव में थे। हमने अपना संयम बनाए रखा और उन स्थितियों से बाहर आने के रास्ते खोजे। एक बार जब हमने अपनी ओर गति पकड़ ली, तो हम खेल में शीर्ष पर थे। आज हमने जिस तरह का प्रदर्शन किया, उस पर मुझे वास्तव में गर्व है।

जड्डू और शुभमन ने भी शानदार कैच लपके

पांड्या ने आगे कहा- हमने जितने मौके बनाए, उन्हें भुनाना पड़ा। जड्डू और शुभमन ने भी शानदार कैच लपके। जड्डू की बात करें तो उन्होंने वही किया जो वह कर सकते हैं। एकदिवसीय क्रिकेट में ब्रेक के बाद जिस तरह से उन्होंने फिनिश किया, हमें केएल के साथ साझेदारी की जरूरत थी और उन्होंने हमारे लिए काम किया।

इसे भी पढ़ें – IND vs AUS 1st ODI: ‘बल्लेबाज है या आंधी’ कंगारुओं की धज्जियां उड़ाने के बाद , केएल राहुल ने दिया चौकाने वाला बयान

ये बहुत शानदार था। गर्मी थी, लेकिन मैं अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी का लुत्फ उठा रहा था। जिस तरह से केएल और जड्डू ने बल्लेबाजी कर मैच का अंत किया उससे हमें आत्मविश्वास मिला। उन्हें बल्लेबाजी करते देखना बहुत सुकून देने वाला था। कुल मिलाकर, बहुत अच्छी जीत और उन पर बहुत गर्व है।

इसे भी पढ़ें – IND vs AUS 1st ODI Match: टीम इंडिया की जीत के हीरो बने ये खतरनाक खिलाड़ी, कंगारू टीम को दिया तगड़ा झटका

Exit mobile version