Umran Malik: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 नवंबर को से टी20 सीरीज का आगाज होने वाला है. जिसमें सभी की निगाहें तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) पर होने वाली हैं. टी20 वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के बाद भी उमरान को टीम इंडिया में लाने की मांग की जा रही थी लेकिन उमरान को अनुभव ना होने के चलते टीम में शामिल नहीं किया गया. ऐसे में अब उमरान के उपर जिम्मेदारी होगी की वो न्यूजीलैंड में गेंद से धमाकेदार प्रदर्शन करें.
इस दौरे के लिए भारतीय टीम की कमान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के हाथों में है तो वहीं कोच की भूमिका में वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) नजर आने वाले हैं. ऐसे में उम्मीद है कि उमरान को मैच खेलने के लिए दिए जाए.
लाइन और लेंथ पर करना होगा काम
उमरान न्यूजीलैंड में खेलेंगे तो वहां के मैदानों पर उन्हें उछाल मिलेगी. इसके साथ ही उमरान की गेंद काफी स्विंग होती हुई भी नजर आ सकती है. उमरान के पास गति तो है लेकिन उन्हें अपनी तेज़ गति के साथ लाइन और लेंथ पर भी ध्यान देना पड़ेगा. अगर उमरान अपनी लाइनौर लैंथ पर काम कर लेते हैं तो वो न्यूजीलैंड में अपनी गेंदों से कहर ढाह सकते हैं.
जून में किया था उमरान ने डेब्यू
आपको बता दें कि उमरान मलिक ने पिछले महीने 26 जून को आयरलैंड के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में भारत के लिए डेब्यू किया था. जहां उन्हें अपने डेब्यू मैच में कोई विकेट नहीं मिला था तो वहीं 28 जून को खेले गए दूसरे टी20 मैच में उमरान ने अपने अंतराष्ट्रीय करियर का पहला विकेट झटका था.
इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए इस मैच में उमरान मलिक ने 4 ओवर में 56 रन देकर 1 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किया. उमरान ने इस प्रकार टीम के लिए अभी तक तीन टी20 मैच खेले हैं और 12.44 की इकॉनमी से रन दिए हैं और 2 विकेट ही हासिल किए हैं. उमरान का ऐसा प्रदर्शन देखते हुए सलेक्टर्स ने उन्हें टीम से तुरंत बाहर कर दिया था.
टी20 सीरीज का शेड्यूल
- पहला टी20 18 नवंबर को वेलिंग्टन
- दूसरा टी20 20 नवंबर को माउंट मोंगानुई
- तीसरी टी20 नेपियर में 22 नवंबर
ये सभी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे से शुरू होंगे.
इसे भी पढ़े-
-
Big News! IPL 2023: एमएस धोनी को BCCI देगी बड़ी जिम्मेदारी आईपीएल को कहने जा रहे हैं अलविदा! जानिए क्या होगी जिम्मेदारी
-
latest Update! कायरन पोलार्ड ने IPL से की संन्यास की घोषणा, अब मुंबई इंडियन के लिए संभालेंगे ये बड़ी जिम्मेदारी
-
Latest News! Malaika Arora के फिटनेस का राज 49 की उम्र और 20 साल का बेटा, फिर भी 25 साल जैसी फिटनेस, जानिए क्या है फिटनेस सीक्रेट
न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारत का टी20 दल
- शुबमन गिल
- श्रेयस अय्यर
- सूर्यकुमार यादव
- दीपक हूडा
- हार्दिक पांड्या (कप्तान)
- वाशिंगटन सुंदर
- ईशान किशन
- ऋषभ पंत (विकेट कीपर)
- संजू सैमसन (विकेट कीपर)
- अर्शदीप सिंह
- भुवनेश्वर कुमार
- हर्षल पटेल
- कुलदीप यादव
- मोहम्मद सिराज
- उमरान मलिक
- युजवेंद्र चहल
इसे भी पढ़े-
-
Latest News! Malaika Arora के फिटनेस का राज 49 की उम्र और 20 साल का बेटा, फिर भी 25 साल जैसी फिटनेस, जानिए क्या है फिटनेस सीक्रेट
-
Bumper Discount! iPhone 11 पर मची लूट! सिर्फ 20,499 रुपये में पायें 44 हजार वाला मॉडल, जानिए कैसे
-
Latest News! इंग्लैंड के दिग्गज ने T20 World Cup के प्रदर्शन पर लगाई टीम इंडिया को फटकार, कहा- घमंड अब तो छोड़ दो