Home News जियो के 895 रुपये वाले प्लान में 336 दिनों की वैलिडटी, अनलिमिटेड...

जियो के 895 रुपये वाले प्लान में 336 दिनों की वैलिडटी, अनलिमिटेड कॉल, इंटरनेट, देखें डिटेल्स

0
जियो धमाका! मात्र 895 रुपये में 336 दिनों की वैलिडटी, अनलिमिटेड कॉल, इंटरनेट, देखें प्लान डिटेल्स

Jio plan Dhamaka : मात्र 895 रुपये में 336 दिनों की वैलिडटी, अनलिमिटेड कॉल, इंटरनेट, आपको बता दें, रिलायंस जियो (Jio) अपने सस्ते सालाना प्लान के लिए जाना जाता है। जियो का एक ऐसा ही 11 महीने का प्लान है। जो सबसे सस्ते प्लान(cheapest plan) की गिनती में शामिल है। जियो का यह प्लान 895 रुपये का है और इस प्लान में ग्राहकों को 336 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है। जियो का ये सबसे सस्ता प्लान है जिसमें लंबी वैलिडिटी मिलती है। ये प्लान सिर्फ जियो फोन यूजर्स के लिए हैं

Jio plan Dhamaka: रिलायंस जियो (Jio) अपने सस्ते सालाना प्लान के लिए जाना जाता है। जियो का एक ऐसा ही 11 महीने का प्लान है। जो सबसे सस्ते प्लान की गिनती में शामिल है। जियो का यह प्लान 895 रुपये का है और इस प्लान में ग्राहकों को 336 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है। जियो का ये सबसे सस्ता प्लान है जिसमें लंबी वैलिडिटी मिलती है। ये प्लान सिर्फ जियो फोन यूजर्स के लिए हैं।

 Read Also: 64 मेगापिक्सल कैमरा के साथ, कर्व्ड डिस्प्ले वाला तगड़ा फोन लॉन्च, फटाफट चेक करें डिटेल्स

जियो 895 रुपये का रिचार्ज प्लान (Jio Rupees 895 Plan)

Jio के 895 रुपये के रिचार्ज प्लान में 336 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। अगर रिचार्ज साइकिल 28 दिन का देखें तो इसमें 12 साइकिल मिलते हैं और अगर 30 दिन के प्लान के हिसाब से देखें तो 11 महीने से ज्यादा की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में 24GB डेटा ग्राहकों को मलिता है। इसमें 28 दिन के लिए 2GB डेटा मिलता है। अब अगर बात करें कॉलिंग की तो इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। प्लान में 28 दिन के लिए 50SMS मुफ्त मिलते हैं। कुल मिलाकर ये प्लान आपके बजट के लिहाज से काफी सस्ता है।

हर महीने की कॉस्ट है करीब 81 रुपये

अगर इस प्लान साइकिल 28 दिन का निकाले तो इसमें 28 दिन के लिहाज से ग्राहकों का खर्च करीबन 75 रुपये आएगा। अगस 30 दिन के हिसाब से खर्च देखें तो वह 81 रुपये आता है। ये प्लान ऐसे यूजर्स के लिए है जो कम कीमत में लंबी वैलिडिटी चाहते हैं। ये प्लान उन ग्राहकों के लिए फायदेमंद हैं जिनके पास 2 सिम है। दूसरी सिम उनके पास जियो की है और उसे सस्ते में पूरे साल चलाना चाह रहे हैं। उनके लिए ये प्लान काफी किफायती रहने वाला है। कम बजट में ये प्लान ज्यादा फायदे दे रहा है। आप इसे जियो ऐप या पेटीएम से खरीद सकते हैं।

 Read Also: BSNL के इन दो प्लान में कौन है बेस्ट? 2399 रुपये या 2999 रुपये का प्लान, रिचार्ज करने से पहले तुरंत चेक करें

Exit mobile version