Home Health Hair Tips: हेयर पैक लगाते समय इन बातों का जरूर रखें ध्यान,...

Hair Tips: हेयर पैक लगाते समय इन बातों का जरूर रखें ध्यान, नहीं हो सकता है इन्फेक्शन का खतरा

0
Hair Tips: हेयर पैक लगाते समय इन बातों का जरूर रखें ध्यान, नहीं हो सकता है इन्फेक्शन का खतरा

Hair Pack Tips: बालों को पोषण देने के लिए हम हेयर पैक का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी होता है. लेकिन हेयर पैक लगाते हुए कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए.

White hair problem: क्या एक बार सफेद होने के बाद फिर से काले हो सकते हैं बाल? आसानी से काले हो सकते है केवल आजमायें ये घरेलू नुक्सा, फिर देखें फ़ायदा

बालों को पोषण देने के लिए हम हेयर पैक का इस्तेमाल करते हैं. हेयर पैक को लगाने से पहले जरूरी सावधानियों का ख्याल रखें. ऐसा न करने पर हेयर पैक बालों को फायदा पहुंचाने के बजाए या उन्हें खराब कर देगा.इसलिए हेल्दी बालों के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि आपको हेयर पैक लगाते हुए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? चलिए जानते हैं.

White Hair: अगर 25 से 30 की उम्र मे बाल सफेद होने की जाने वजह , कहीं आप भी ये गलती तो नहीं कर रहे है

हेयर पैक लगाने से पहले ये जरूर जान लें

अपने हेयर के मुताबिक चुनें अच्छा हेयर पैक

आप अपने हेयर टाइप के मुताबिक हेयर पैक को चुनें. अगर आपके बाल ज्यादा ऑयली रहते हैं. तो ऐसा हेयर पैक चुनें जिसमें एलोवेरा हो.वहीं अगर आपके बाल ज्यादा पतले हैं तो ऐसा हेयर पैक बनाएं जिसमें मेथी दाना या नारियल का तेल हो. इन चीजों से बाल घने और मोटे होते हैं.

Onion and Garlic Peels: प्याज और लहसुन के छिलकों कभी फेंकने की गलती न करें, फायदे जानकर आप हैरान हो जाएंगे

हेयर पैक को हेयर एंड में भी अप्लाई करें

कई लोग ऐसा सोचते हैं कि हेयर पैक केवल स्कैल्प में ही अप्लाई करना होता है पर ऐसा नहीं है. आपके बालों के रूट्स के साथ-साथ टिप्स को भी पोषण की जरूरत होती है. आप बालों पर हेयर पैक ऊपर के लेकर नीचे तक अप्लाई करें. स्कैल्प के जिस हिस्से में बाल ज्यादा ड्राई या डैमेज्ड हैं. वहां खास तौर हेयर पैक अप्लाई करना न भूलें.

आ गया बम्फर Offer के साथ! सिर्फ 2,500 रुपये में बिक रहा 3 दिन तक चलने वाला Smartphone, बेहतरीन फीचर्स के साथ ,जानिए कैसे

हफ्ते में 1से 2 बार हेयर पैक जरूर लगाएं

घने और मजबूत बालों के लिए आप हेयर पैक को हफ्ते में एक से 2 बार अप्लाई कर सकते हैं. हेयर पैक में मॉइश्चर और जरूरी तत्व मौजूद होते हैं. जो डैमेज हो चुके बालों को रिपयेर करने का काम करते हैं. बता दें जिस तरह से शरीर में खाना जाना जरूरी है उसी तरह बालों को भी जरूरी पोषक तत्वों की जरूरत होती है. जो हेयर पैक से पूरी होती है.

शादी से पहले इन टॉपिक पर बात करके अपने पार्टनर को करें खुश, बाद में नहीं होगी कोई परेशानी

 

Exit mobile version