How to order PVC Aadhaar card from mAadhaar App: क्या आपका Aadhaar Card किसी वजह से खो गया है, आप इसे मात्र 50 रुपये की कीमत में बनवा सकते हैं। बता दें , अगर आपका Aadhaar Card खो गया या फट गया है तो आप mAadhaar ऐप के जरिए मिनटों में इसे री-प्रिंट करवा सकते हैं। चलिए इसके बारे में जानते हैं।
Aadhaar card from mAadhaar App: आज आधार कार्ड काफी अहम दस्तावेज बन गया है लेकिन अगर आपका Aadhaar Card खो गया या फट गया है तो अब चिंता न करें। आप mAadhaar मोबाइल एप्लीकेशन का यूज करके भी सिर्फ 50 रुपये में नया PVC Card आर्डर कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा। जिसके बाद मामूली सी फीस देकर आधार कार्ड री-प्रिंट होकर आपके एड्रेस पर पहुंच जाएगा। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं…
mAadhaar ऐप से PVC Aadhaar कार्ड कैसे आर्डर करें कंप्लीट प्रोसेस ?
- mAadhaar ऐप करें डाउनलोड
- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में “mAadhaar” मोबाइल एप्लिकेशन को Google Play Store या Apple App
- Store से डाउनलोड करें।
- mAadhaar ऐप ओपन करें
- ऐप को इंस्टॉल करने के बाद, ओपन करें।
- लॉग इन या साइन अप करें
अगर आपने पहले से आधार अकाउंट बनाया हुआ है, तो अपने क्रेडेंशियल्स का यूज करके फिर से लॉगिन करें। अगर नहीं, तो साइन अप ऑप्शन का यूज करें और एक नया अकाउंट बनाएं।
The facility of ordering #Aadhaar PVC Card is only available online and it costs ₹50, which includes all taxes and delivery charges (via Speed Post).
You may order your Aadhaar PVC Card using the #mAadhaar App. pic.twitter.com/zesfvC8m83
— Aadhaar (@UIDAI) April 5, 2024
आधार कार्ड लिंक करें
ऐप में लॉगिन करने के बाद, अपना आधार कार्ड डिटेल एंटर करें और वेरीफाई करें।
- पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर करें
- इसके बाद आधार कार्ड डिटेल्स वेरीफाई होने के बाद, ऐप में “आधार पीवीसी कार्ड ऑर्डर करें” ऑप्शन सेलेक्ट करें।
शिपिंग एड्रेस डालें - अब, आपको अपना शिपिंग एड्रेस एंटर करना होगा, जहां आपको पीवीसी आधार कार्ड रिसीव करना है।
पेमेंट करें - इसके बाद पीवीसी आधार कार्ड के लिए भुगतान करें। भुगतान करने के लिए आप UPI का यूज कर सकते हैं।
कंफर्म करें - पेमेंट होने के बाद, आपको एक कन्फर्मेशन मैसेज या ईमेल मिलेगा, जिसमें आपके ऑर्डर का डिटेल दिया जाएगा।
डिलिवरी का इंतजार करें
अब नया आधार पीवीसी कार्ड आपके एड्रेस पर भेज दिया जाएगा।
ATM कार्ड जैसा
क्या आप जानते हैं ये नया PVC Aadhaar कार्ड न तो गलेगा और न ही फटेगा। जी हां, ATM कि तरह दिखने वाला ये कार्ड लंबा चलेगा। खास बात यह है कि ये सिर्फ आपको 50 रुपये में मिल जाएगा। इसे आप आसानी से अपने वॉलेट में भी कैरी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें –
- सूर्यकुमार यादव के शून्य पर आउट होने की वजह जानकर आगबबूला हुए रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या की कप्तानी वजह?
- Jio का प्लान फुस, एयरटेल के 1 रुपये एक्सट्रा वाले प्लान ने मचाया तहलका, देखें प्लान डिटेल्स
- 108MP कैमरा, 256GB के साथ Motorola और रियलमी के दो जबरदस्त स्मार्टफोन लांच, 10 हजार से कम में