Home Finance SBI FD या KVP में 10 साल के लिए 5 लाख के...

SBI FD या KVP में 10 साल के लिए 5 लाख के निवेश पर कहां मिलेगा कितना मुनाफा? देखें कैलकुलेशन

0
SBI FD या KVP में 10 साल के लिए 5 लाख के निवेश पर कहां मिलेगा कितना मुनाफा? देखें कैलकुलेशन

अगर आप एकमुश्‍त अमाउंट को किसी ऐसी जगह पर लंबे समय के लिए निवेश करना चाहते हैं जहां आपको ज्‍यादा से ज्‍यादा मुनाफा मिले, तो ऐसे में आपके पास बैंक एफडी का विकल्‍प है, साथ ही पोस्‍ट ऑफिस की स्‍कीम्‍स के भी कुछ ऑप्‍शंस हैं. बैंक में आपको 10 साल तक की एफडी के ऑप्‍शन मिल जाएंगे. वहीं पोस्‍ट ऑफिस में किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) एक ऐसी डिपॉजिट स्‍कीम है जो 10 साल की एफडी को टक्‍कर दे सकती है. अगर आप 10 साल के लिए रकम निवेश करना चाहते हैं तो SBI FD या KVP में से कौन सा ऑप्‍शन आपके लिए बेहतर मुनाफा देने वाला साबित होगा? यहां ₹5,00,000 पर देखें कैलकुलेशन.

SBI में कितना रिटर्न

अगर आप स्‍टेट बैंक एफडी में 10 साल के लिए ₹5,00,000 निवेश करते हैं तो आपको 10 साल की FD पर 6.5 प्रतिशत का ब्‍याज दिया जाएगा. 6.5 प्रतिशत के हिसाब से 10 सालों में 4,52,779 रुपए आपको ब्‍याज के तौर पर मिलेंगे. इस तरह मैच्‍योरिटी अमाउंट कुल 9,52,779 रुपए होगा.

बुजुर्गों को ज्‍यादा ब्‍याज

स्‍टेट बैंक में 10 साल की एफडी पर बुजुर्गों को 1% ज्‍यादा ब्‍याज दिया जा रहा है. यानी बुजुर्गों को 7.50% के हिसाब से ब्‍याज मिल रहा है. ऐसे में उन्‍हें 10 सालों में 5,51,175 रुपए ब्‍याज के तौर पर मिलेंगे. वहीं 10,51,175 रुपए मैच्‍योरिटी पर मिलेंगे. ये अमाउंट दोगुने से ज्‍यादा है.

KVP में कितना मुनाफा

किसान विकास पत्र में 115 महीने यानी 9 साल, 7 महीनों में रकम डबल करने की गारंटी दी जाती है. मौजूदा समय में KVP में 7.5% के हिसाब से ब्‍याज मिल रहा है. ऐसे में अगर आप इसमें पैसा निवेश करते हैं तो 9 साल, 7 महीनों बाद आपको 10,00,000 रुपए मैच्‍योरिटी अमाउंट के तौर पर मिलेंगे.

टैक्‍स बेनिफिट्स

अगर टैक्‍स बेनिफिट्स की बात करें तो 5 साल या इससे ज्‍यादा टेन्‍योर की एफडी में 80C के तहत टैक्‍स बेनिफिट्स मिलता है. ऐसे में SBI FD में आपको 80C का फायदा मिलेगा. लेकिन Post Office KVP में कोई टैक्स-लाभ उपलब्‍ध नहीं है.

कौन सी बेहतर डील

दोनों की कैलकुलेशन को देखें तो अगर सामान्‍य लोग एसबीआई एफडी में निवेश करेंगे तो उन्‍हें 10 साल तक रकम को जमा करने के बाद भी कम फायदा होगा, जबकि KVP में उन्‍हें बेहतर ब्‍याज मिलेगा और रकम के दोगुने होने की गारंटी मिलेगी, वो भी 10 साल से कम समय में. लेकिन बुजुर्गों को SBI FD और KVP दोनों में ही 7.5 प्रतिशत के हिसाब से ब्‍याज दिया जा रहा है. ऐसे में वो अपनी मर्जी से कोई भी ऑप्‍शन चुन सकते हैं. केवीपी में उन्‍हें 9 साल, 7 महीनों में 10 लाख रुपए मिलेंगे. वहीं अगर वो पूरे 10 साल रकम निवेश कर सकते हैं, तो एसबीआई का ऑप्‍शन चुन सकते हैं. वहां उन्‍हें 10 सालों में 10,51,175 रुपए मिलेंगे. ऐसे में केवीपी की तुलना में इसमें 51,000 से ज्‍यादा का बेनिफिट होगा.

इसे भी पढ़े-

Exit mobile version