Home Health How to ok Heart Attack Symptoms : “समय रहते समझ गए ये”,...

How to ok Heart Attack Symptoms : “समय रहते समझ गए ये”, तो जीवन में नहीं होगा हार्ट अटैक का खतरा

0
Heart Attack Symptoms:

Heart Attack Symptoms: हार्ट अटैक एक गंभीर समस्या है. हार्ट अटैक के कारण कई लोग कम उम्र में ही अपनी जान गवा देते हैं. आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास समय कम रहता है. व्यस्त दिनचर्या होने के कारण लोग अपना ख्याल नहीं रख पाते. एक्सपर्ट बताते हैं कि आज कल के खराब लाइफस्टाइल के वजह से दिल पर गंभीर असर पड़ता है. जिसके वजह से हार्ट अटैक की समस्या पैदा होती है. तो आइए अब आपको विस्तार से बताते है हार्ट अटैक के प्रमुख लक्षण-

हार्ट अटैक के प्रमुख लक्षण-

सीने में दर्द | Chest pain

हार्ट अटैक आने से पहले सीने में दर्द शुरू हो जाता है. सीने में दर्द के साथ छाती में दबाव, जकड़न या भारीपन जैसा भी महसूस होने लगता है. एक्सपर्ट बताते है कि कुछ लोगों को बाएं हाथ, गर्दन, जबड़े, पीठ या पेट में भी दर्द हो सकता है. डॉक्टरों का कहना है कि कई बार लोगों में साइलेंट हार्ट अटैक की समस्या भी देखी गई है. इसलिए एक भी लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें, ताकि सही इलाज समय पर हो सके.

सुबह या आधी रात में पसीना आना | sweating in the morning or midnight

अगर आपको सुबह के वक्त ज्यादा पसीना आने लगे तो इसे नजरअंदाज न करें, क्योंकि ये हार्ट अटैक के संकेत हो सकते हैं. एक्सपर्ट बताते है कि केवल सुबह सुबह ही नहीं बल्कि आधी रात में भी ठंडा पसीना आना गंभीर बीमारी के संकेत हो सकते है. ऐसी स्थिति में बिना देर किए फौरन डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए, ताकि सही इलाज हो सके.

बेचैनी महसूस होना और उल्टी होना | feeling uneasy and vomiting

हार्ट अटैक आने से पहले मन बेचैन होने लगता है और इस वजह से उल्टी भी हो सकती है. एक्सपर्ट बताते है कि ऐसी परेशानी ज्यादा तर सुबह के वक्त होती है. इस तरह के किसी भी परेशानी को हमें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. ऐसी गंभीर समस्या से बचने के लिए हमें तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए.

 Read Also: Brain Booster Dry Fruits: दिमाग बन जायेगा सुपर कम्प्यूटर्स, आज ही खाना शुरू कर दें ये ड्राई फ्रूट्स

Exit mobile version