Home News IPhone 15 और IPhone 14 दोनों पर मिल रहा है धुआंधार डिस्काउंट,...

IPhone 15 और IPhone 14 दोनों पर मिल रहा है धुआंधार डिस्काउंट, दुबारा नहीं मिलेगा मौका, देखें डिटेल्स

0
IPhone 15 और IPhone 14 दोनों पर मिल रहा है धुआंधार डिस्काउंट, दुबारा नहीं मिलेगा मौका, देखें डिटेल्स

Huge discounts are available on both iPhone 15 and iPhone 14 : IPhone 15 और IPhone 14 दोनों पर मिल रहा है धुआंधार डिस्काउंट, दुबारा नहीं मिलेगा मौका, आपको बता दें ये मौका आपको अपने हांथों से नहीं जाने देना चाहिए। अगर ऐसा मौका हाँथ से गया तो दुबारा मिलना मुश्किल हो सकता है। इसलिए आपको बिलकुल भी देरी नहीं करना चाहिए। इस वक्त Apple के सबसे पॉपुलर iPhone 15 पर फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है और खास बात यह है कि ये डिवाइस सिर्फ 4 महीने पहले ही लॉन्च हुआ था। फ्लिपकार्ट iPhone 15 पर बिना किसी बैंक ऑफर के 6,910 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दे रहा है, जो उन लोगों के लिए एक बेस्ट डील है जो इस फ्लैगशिप फोन खरीदने का सोच रहे हैं। इसी तरह iPhone 14 पर भी फ्लिपकार्ट जबरदस्त डिस्काउंट दे रहा है। बिना किसी एक्स्ट्रा ऑफर के फोन पर 10,901 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।

iPhone 15 and iPhone 14, किस पर कितना डिस्काउंट

iPhone 15 इस वक्त फ्लिपकार्ट पर 72,990 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लिस्टेड है। जबकि इसका एक्चुअल प्राइस 79,900 रुपये है। ऐसे में ग्राहकों को नए आईफोन पर 6,910 रुपये की भारी छूट मिल रही है। लॉन्च के 4 महीने बाद ही इतनी कम कीमत वो भी बिना किसी ऑफर के सभी को हैरान कर रही है। वहीं एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड से इसे खरीदने पर तो एक्स्ट्रा 4,000 रुपये का डिस्काउंट भी मिल रहा है, जिससे कीमत और भी कम होकर 68,990 रुपये हो जाती है।

 Read Also: iQOO Z7 Pro पर शानदार ऑफर, जानिए कीमत से लेकर सभी डिटेल्स

दूसरी तरफ iPhone 14 का 128GB स्टोरेज वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर 58,999 रुपये में लिस्टेड है। डिवाइस की रिटेल कीमत 69,900 रुपये है, यानी ग्राहकों को फोन पर 10,901 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। दोनों फोन की कीमत में करीब 10 हज़ार रुपये का अंतर है। चलिए जानते हैं दोनों में कौन सा खरीदें…

कौन सा iphone आपके लिए फायदे का सौदा

अगर एक लाइन में कहा जाए तो आपको अब iPhone 14 के साथ नहीं जाना चाहिए क्योंकि इसमें iPhone 13 वाला प्रोसेसर और लगभग वही पुराने फीचर मिल रहे हैं। इसकी जगह आप अब iPhone 15 ही खरीदें, अगर पैसे बचाने ही हैं तो iPhone 13 के साथ जाना ज्यादा सही रहेगा, जो आपको ऑफलाइन मार्केट में तो काफी सस्ता मिल जाएगा। iPhone 14 में कुछ भी ऐसा नया नहीं है जिसकी वजह से आपको इसे खरीदना चाहिए। हां, अगर आप iPhone 7 या X से अपग्रेड कर रहे हैं तो आप इसके साथ जा सकते हैं।

 Read Also: 256GB स्टोरेज, 64MP कैमरा, 67W चार्जर फास्ट चार्जिंग वाला Oppo का धाँसू 5G स्मार्टफोन, जानिए कीमत, फीचर्स

Exit mobile version