India vs England 2nd Test, yashasvi jaiswal century video : शतकों के सरदार यशस्वी जायसवाल ने इंग्लिश गेंदबाजों की कुटाई कर जड़ा शतक आपको बता दें, भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है। इस मैच में यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोक दिया है। जायसवाल ने 151 गेंदों का सामना करते हुए अपना शतक पूरा किया। इस मैच की पहली पारी में जायसवाल शुरुआत से काफी शानदार लय में दिखाई दिए। जायसवाल की बल्लेबाजी में काफी आत्मविश्वास देखने को मिला। यशस्वी ने इंग्लिश गेंदबाजों को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया।
यशस्वी जायसवाल ने भारत में ठोका अपना पहला टेस्ट शतक
यशस्वी जायसवाल ने विशाखापट्टनम में इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। यशस्वी को काफी सूजबूझ के साथ बल्लेबाजी करते हुए देखा गया। यशस्वी जायसवाल का ये टेस्ट क्रिकेट में भारत की धरती पर पहला शतक है। जबकि टेस्ट क्रिकेट में ये उनके करियर का दूसरा शतक है। अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जायसवाल ने वेस्टइंडीज की धरती पर जड़ा था।
That moment when @ybj_19 got to his second Test 💯
Watch 👇👇#INDvENG @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Er7QFxmu4s
— BCCI (@BCCI) February 2, 2024
Keep going, Yashasvi 💥💥#INDvENG pic.twitter.com/Z5vJzpRQzL
— BCCI (@BCCI) February 2, 2024
बल्लेबाजी के दौरान यशस्वी जायसवाल ने पहले कप्तान रोहित शर्मा और फिर शुभमन गिल के साथ मोर्चा संभाला। तीन विकेट गिरने के बाद भी जायसवाल के खेलने का तरीका नहीं बदला। जायसवाल लगातार एक के बाद एक शानदार शॉट खेलते चले गए। हैदराबाद टेस्ट मैच की पहली पारी में भी जायसवाल ने शानदार अर्धशतक जड़ा था। इस पारी में जायसवाल ने 80 रन बनाए थे।
जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था
यशस्वी जायसवाल ने साल 2023 जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। इस वेस्टइंडीज दौरे पर ही उन्होंने अपना पहला टेस्ट शतक लगाया था। उसके बाद से ही जायसवाल लगातार टेस्ट टीम में बने हुए हैं। टेस्ट क्रिकेट में जायसवाल का बैटिंग औसत 45 से ज्यादा का है।