Home Finance ICICI Bank Charges Update: खाताधारकों के लिए खुशखबरी! अब इन कामों के...

ICICI Bank Charges Update: खाताधारकों के लिए खुशखबरी! अब इन कामों के लिए नहीं देना होगा कोई चार्ज, जानिए डिटेल्स

0
ICICI Bank Charges Update: खाताधारकों के लिए खुशखबरी! अब इन कामों के लिए नहीं देना होगा कोई चार्ज, जानिए डिटेल्स

ICICI Bank Charges: प्राइवेट सेक्टर के दूसरे सबसे बड़े बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड ग्राहकों के लिए कई सेवाओं पर शुल्क को समाप्त करने का ऐलान किया है…

ICICI Bank Charges: प्राइवेट सेक्टर के सबसे प्रमुख बैंकों में एक आईसीआईसीआई बैंक ने अपने ग्राहकों को अच्छी खबर सुनाई है. बैंक ने अपनी कई सेवाओं के शुल्क में बदलाव किया है. इससे बैंक के ग्राहकों खास तौर पर उसके क्रेडिट कार्ड के ग्राहकों को बड़ा लाभ मिलने वाला है और उनकी जेब से होने वाले खर्च में कमी आने वाली है.

क्रेडिट कार्ड रिप्लेस करने पर ज्यादा शुल्क

आईसीआईसीआई बैंक ने बताया है कि उसने कई क्रेडिट कार्ड सेवाओं के शुल्क में बदलाव किया है. ये बदलाव 1 जुलाई 2024 से लागू होने वाले हैं. इनमें से कुछ बदलाव से ग्राहकों को फायदा होने वाला है, क्योंकि बैंक ने कई चार्ज को समाप्त कर दिया है. दूसरी ओर कुछ सर्विस के चार्ज बढ़ाए भी गए हैं. बैंक ने क्रेडिट कार्ड रिप्लेसमेंट चार्ज को 100 रुपये से बढ़ाकर 200 रुपये कर दिया है.

आईसीआईसीआई बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए जिन शुल्को को 1 जुलाई से समाप्त करने का ऐलान किया है, वे कुछ इस प्रकार हैं:

1: चेक या कैश पिक अप करने पर लगने वाला 100 रुपये का शुल्क
2: चार्ज स्लिप मांगने पर लगने वाला 100 रुपये का शुल्क
3: डायल ए ड्राफ्ट सर्विस पर लगने वाला कम से कम 300 रुपये का शुल्क
4: आउटस्टेशन चेक प्रोसेसिंग फी (कम से कम 100 रुपये या चेक की वैल्सू का 1 पर्सेंट)
5: 3 महीने से पुराने डुप्लिकेट स्टेटमेंट के लिए 100 रुपये का चार्ज

अगले महीने से लागू होंगे बदलाव

आईसीआईसीआई बैंक के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, अब उसके क्रेडिट कार्ड के ग्राहकों से ये 5 तरह के चार्ज नहीं वसूल किए जाएंगे. बैंक ने इन 5 सर्विस के लिए चार्ज को डिसकंटीन्यू कर दिया है. ये बदलाव अगले महीने की पहली तारीख यानी 1 जुलाई 2024 से लागू हो रहे हैं.

लेट पेमेंट पेनल्टी पर भी राहत

आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड ग्राहकों के लिए एक और महत्वपूर्ण बदलाव लेट पेमेंट पर लगने वाली पेनल्टी को लेकर हुआ है. बैंक का कहना है कि लेट पेमेंट के मामले में ग्राहकों के ऊपर पेनल्टी अब कुल बकाया राशि के हिसाब से नहीं लगेगी. इसके लिए आउटस्टैंडिंग अमाउंट का कैलकुलेशन संबंधित बिलिंग पीरियड के कुल बकाए में से उस अवधि के दौरान प्राप्त भुगतान को घटाकर किया जाएगा.

इसे भी पढ़े-

Exit mobile version