IMD Alert: देश में मानसून के बादल जमकर बरस रहे हैं. कई राज्यों में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात हैं. आइए जानते हैं कि मौसम विभाग ने कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. पढ़िए पूरा अपडेट.
IMD Alert: मौसम विभाग के मुताबिक 10 से 12 जुलाई 2024 के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से बहुत भारी बारिश (115.5-204.4 मिलीमीटर) होने की प्रबल संभावना है.
गुजरात क्षेत्र की बात करें तो 09 जुलाई 2024 यानि आज अलग-अलग स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से बहुत भारी बारिश (115.5-204.4 मिलीमीटर) होने की अत्यधिक संभावना है.
गुजरात के ही सौराष्ट्र एवं कच्छ में 09 जुलाई, 2024 को अलग-अलग स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से बहुत भारी बारिश (115.5-204.4 मिलीमीटर) होने की अत्यधिक संभावना है.
मध्य महाराष्ट्र की बात करें तो 09, 11, 12 और 13 जुलाई, 2024 को अलग-अलग स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से बहुत भारी बारिश (115.5-204.4 मिलीमीटर) होने की प्रबल संभावना है.
पूर्वोत्तर भारत के अरुणाचल प्रदेश में 09 और 10 जुलाई, 2024 को अलग-अलग स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से बहुत भारी बारिश (115.5-204.4 मिलीमीटर) के साथ् अत्यंत भारी वर्षा (>204.4 मिलीमीटर) होने की अत्यधिक संभावना है.
उप-हिमालय पश्चिम बंगाल एवं सिक्किम में 09-11 जुलाई, 2024 के दौरान अलग-अलग स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से बहुत भारी बारिश (115.5-204.4 मिलीमीटर) के साथ अत्यंत भारी बारिश (>204.4 मिलीमीटर) होने की प्रबल संभावना है.
कोंकण एवं गोवा में 09 जुलाई, 2024 को अलग-अलग स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से बहुत भारी बारिश (115.5-204.4 मिलीमीटर) के साथ अत्यंत भारी बारिश (>204.4 मिलीमीटर) होने की प्रबल संभावना है.
इसे भी पढ़े-
- ITR Filing Without Form-16: बिना फॉर्म-16 के भी भर सकते हैं आईटीआर, बस अपनाएं ये तरीका
- Gold Price Today: लगातार दूसरे दिन सोने के भाव में आई गिरावट, चांदी की कीमतों में बढ़ोत्तरी, जानिए लेटेस्ट भाव
- PNB Recruitment 2024: पंजाब नेशनल बैंक में नौकरी पाने का मौका, मिलेगी बेहतरीन मंथली सैलरी