Home Finance IMD ने जारी किया 4 दिनों तक ऑरेंज अलर्ट! इन 18 राज्यों...

IMD ने जारी किया 4 दिनों तक ऑरेंज अलर्ट! इन 18 राज्यों में होगी भारी बारिश, जानें अपने शहर के मौसम का हाल

0
IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट! इन राज्यों में होगी भारी बारिश, जानें अपने शहर के मौसम का हाल

IMD Rainfall alert: IMD ने ताजा रिपोर्ट में अनुमान लगाया है कि पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी 8 जुलाई तक भारी बारिश बारिश के आसार बन रहे हैं।

IMD Rainfall alert: मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अगले चार दिनों तक अत्यधिक बारिश की चेतावनी जारी की है। आईएमडी का कहना है कि आठ जुलाई तक इन दोनों राज्यों के विभिन्न अंचलों में कहीं भारी तो कहीं बहुत भारी बारिश हो सकती है। उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के सर्वाधिक प्रभावित रहने की आशंका है। इस मंडल को आठ जुलाई तक रेड अलर्ट पर रखा गया है।

गढ़वाल मंडल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। भूस्खलन व नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी गई है। भारी बारिश को देखते हुए देहरादून जिला व विकासखंड स्तरीय अधिकारियों को 30 सितंबर तक छुट्टी न देने आदेश दिया गया है।

वहीं, उत्तर प्रदेश के के ज्यादातर जिलों में लिए शुक्रवार और शनिवार के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 8 जुलाई तक यहां भी खूब बारिश होगी। गुरुवार को मॉनसून की ट्रफ लाइन बीकानेर, चुरु, उरई और पुरुलिया से होकर गुजर रही थी। बीते 24 घंटों के दौरान सबसे अधिक 21 सेमी बारिश बाराबंकी के रामनगर में दर्ज की गई।

आईएमडी का कहना है कि 6 जुलाई तक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। इसके अलावा 6-7 जुलाई को हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश होगी। उत्तराखंड में 8 जुलाई तक के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसी दौरान पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और चंडीगढ़ में भी भारी बारिश होगी।

मौसम विभाग ने अपनी ताजा रिपोर्ट में अनुमान लगाया है कि पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी 8 जुलाई तक भारी बारिश बारिश के आसार बन रहे हैं। आईएमडी के मुताबिक, असम और मेघालय में भी भारी वर्षा होने की संभावना है।

इसे भी पढ़े-

Exit mobile version