India vs Australia 2nd Test Day 1 Live Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट एडिलेड ओवल के मैदान पर खेला जा रहा है. यह डे-नाइट टेस्ट मैच है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है. पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया था. पहले टेस्ट में जीत के बाद टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं. अब टीम इंडिया की नजरें एडिलेड में होने वाले डे नाइट टेस्ट मैच जीतने पर है. बता दें कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पिछली दो सीरीज जीती हैं. भारत ने 2018-19 और 2020-21 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचा था.
दूसरे टेस्ट मैच की पहली ही गेंद पर भारत को लगा झटका
दूसरे टेस्ट मैच की पहली ही गेंद पर भारत को पहला झटका लग चुका है। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज यशश्वी जायसवाल शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं। यशश्वी जायसवाल को मिचेल स्टार्क ने lbw आउट किया है। देखिये वीडियो
Mitchell Starc bowled a very amazing ball and got Yashasvi Jaiswal out on 0 runs.#BorderGavaskarTrophy2024 #INDvsAUS
pic.twitter.com/q69bELMENE— CricTalkWith – Atif (@cricatif) December 6, 2024
भारत ने दोनों ही मौकों पर कंगारू टीम को 2-1 से मात दी थी. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक 16 टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी है. भारत ने इसमें से 10 टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया को 5 टेस्ट सीरीज में जीत नसीब हुई है.
इसके अलावा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक टेस्ट सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुई है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल खेलने के लिए भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह टेस्ट सीरीज 4-0 से जीतनी होगी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल अगले साल 11 जून से 15 जून तक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. पिंक बॉल टेस्ट से पहले रोहित शर्मा का बड़ा बयान, सुनकर चौंके कंगारू
टीम इंडिया की प्लेइंग 1 को पहला झटका
टीम इंडिया : यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नितीश रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 1 ने दिया झटका
ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड.