Home News IND vs AUS 1st Test Match Highlights : “वाह क्या गेंदबाजी है”...

IND vs AUS 1st Test Match Highlights : “वाह क्या गेंदबाजी है” , घातक गेंदबाजी के आगे हवा की तरह उड़ गयी आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी, देखें वायरल वीडियो

0
IND vs AUS highlights : "वाह क्या गेंदबाजी है" , घातक गेंदबाजी के आगे हवा की तरह उड़ गयी आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी, देखें वायरल वीडियो

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेला गया पहला टेस्ट भारत ने जीत लिया है। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से करारी मात दी।

दूसरे दिन कंगारू 223 रनों की लीड का पीछा करते हुए मजह 91 रन पर ढ़ेर हो गए। इस तरह भारत ने यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया के लिए दूसरे दिन स्पिनर्स जीत की चाबी बनकर उभरे। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 5 और जडेजा ने 2 विकेट चटकाए।

इसे भी पढ़ें –IND vs AUS 1st Match: Ashwin ने फेंकी घूमती हुई गेंद…बल्लेबाज Handscomb की टंग गयी आँखे, बोले गेंद है या बम, देखें वीडियो

घातक गेंदबाजी के आगे हवा की तरह उड़ गयी आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी

नागपुर की पिच पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पानी भरते दिखे। जैसे ही बल्लेबाजों ने हाथ खोलने की कोशिश की वैसे ही भारतीय स्पिनर्स उन पर हावी हुए और एक के बाद एक पूरी टीम को ताश के पत्तों की तरह विखेर दिया।

हम आपके लिए ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के सभी विकेटों का वीडियो लेकर आए हैं।

नागपुर टेस्ट में दूसरी पारी में ऐसे गिरे ऑस्ट्रेलिया के सभी विकेट

  • पहला विकेट- अश्विन ने उस्मान ख्वाजा को स्लिप पर खड़े विराट कोहली के हाथों कैच आउट किया।
  • दूसरा विकेट- रवींद्र जडेजा ने लाबुशेन को LBW कर दिया। लाबुशेन पूरी कोशिश के बाद भी बच नहीं पाए।
  • तीसरा विकेट- अश्विन ने डेविड वॉर्नर को LBW आउट किया। जब तक वॉर्नर का बल्ला आता गेंद पैड पर लग गई थी।
  • चौथा विकेट- अश्विन के तुरंत बाद अश्विन ने मैट रैनशॉ को भी LBW कर दिया।
  • पांचवां विकेट- ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने पीटर हैंट्सकॉम्ब को भी LBW किया।
  • छठवां विकेट- अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर- बल्लेबाज एलेक्स कैरी को भी LBW कर दिया।
  • सातवां विकेट- लेफ्ट ऑर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा ने कप्तान पैट कमिंस को विकेटकीपर केएस भरत के हाथों कैच कराया।
  • आठवां विकेट : अक्षर पटेल ने 7 विकेट लेने वाले टॉड मर्फी को कप्तान रोहित के हाथों कैच आउट कराया।
  • नौवां विकेट: तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने नेथन लॉयन को क्लीन बोल्ड किया।
  • दसवां विकेट- रवींद्र जडेजा ने स्टार खिलाड़ी स्टीव स्मिथ को बोल्ड कर दिया।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, नागपुर टेस्ट मैच के हाल ने जीता फैंस का दिल 

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। भारत ने 177 पर कंगारूओं को पहली पारी में बुक कर दिया। फिर भारत ने अपनी पारी में खेलते हुए 400 रन बनाए।

तीसरे दिन टीम इंडिया के पास 223 रनों की लीड थी, अब ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी और भारतीय स्पिनर्स हावी हो गए। अश्विन ने दूसरी पारी में 5 बल्लेबाजों का शिकार किया, जबकि जडेजा ने 2 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। 2 विकेट शमी ने भी चटकाए और 1 विकेट अक्षर पटेल के खाते में गया।

इसे भी पढ़ें – IND vs AUS: Axar Patel लगाया गगन चूमती छक्का, Murphy होश में हुए बेहोश , कहा ये तो जडेजा से दो कदम आगे है, देखें वायरल वीडियो

Exit mobile version