Gmail ko Offline kaise use karen : जैसा कि आप जानते हैं Gmail गूगल की एक सर्विस है, को इंटरनेट की मदद से यूज किया जाता है. यह यूजर्स को ईमेल भेजने और रिसीव करने की सुविधा है. ऑफिशियल कामों के लिए ईमेल की जरूरत हैं. यह बातचीत का एक फॉर्मल तरीका होता है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि जीमेल को ऑफलाइन यानी कि बिना इंटरनेट के लिए इस्तेमाल किया जाता है. आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे होगा. परेशान होने की जरूरत नहीं है. हम आपको इसका पूरा स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस बताते हैं.
Gmail ko offline use kaise kare
जीमेल में एक ऐसा फीचर होता है, जिसकी मदद से इसको ऑफलाइन मोड में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इसका मतलब है कि आप जीमेल पर आप बिना इंटरनेट की मदद से ईमेल लिख सकते है, ईमेल डिलीट कर सकेत हैं या सर्च कर सकते हैं. ऑफलाइन मोड में लिखे गए मेल इंटरनेट से कनेक्ट होते ही अपडेट हो जाएंगे.
Gmail Offline Mode
ऑफलाइन मोड लिखे हुए ईमेल आउटबॉक्स में सेव होंगे और इंटरनेट कनेक्शन मिलने पर अपने आप सेंड हो जाएंगे. ज्यादातर लोगों को जीमेल को ऑफलाइन इस्तेमाल करने का तरीका नहीं मालूम होता. इसलिए वे इसका लाभ नहीं उठा पाते. आइए आपको बताते हैं कि यह कैसे होता है.
जीमेल को ऑफलाइन मोड में इस्तेमाल करने का तरीका
1. सबसे पहले अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर जीमेल खोले.
2. इसके बाद सेटिंग्स आइकन पर क्लिक करें.
3. फिर See all settings ऑप्शन पर क्लिक करें.
4. फिर General सेक्शन में Offline टैब पर क्लिक करें.
5. यहां आपको Enable offline mail ऑप्शन के सामने वाले बॉक्स पर टिक करना होगा.
6. फिर Sync settings ऑप्शन में आप यह चुन सकते हैं कि आप कितने दिनों के मेल सिंक करना चाहते हैं.
7. आप 7 दिन, 30 दिन या 90 दिन में से चुन सकते हैं.
और पढ़ें –
- IND vs AUS Semifinal Live Score: Champions trophy का पहला सेमीफाइनल मुकाबला, कंगारुओं का घमंड आज होगा चूर-चूर, जानिए टॉस का समय
- भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मैच आज, 4 स्पिनर को मौका? जानिए क्या है कप्तान रोहित शर्मा का मास्टरप्लान
- 128GB स्टोरेज वाला फोन इसलिए नहीं खरीदना चाहिए, जानकर आप भी हो जाओगे हैरान