Home Finance IND vs AUS Test Series: 22 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के...

IND vs AUS Test Series: 22 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज, जानें पांच टेस्ट मैचों की टाइमिंग

0
IND vs AUS Test Series: 22 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज, जानें पांच टेस्ट मैचों की टाइमिंग

IND vs AUS Test Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. यहां जानें भारतीय समय के अनुसार, सभी टेस्ट मैच कितने बजे से शुरू होंगे.

India vs Australia Test Series: भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है. ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच पर्थ में 22 नवंबर से खेला जाएगा. इस टेस्ट सीरीज के मैच देखने के लिए भारतीय फैंस को सुबह जल्दी उठना होगा. यहां जानें भारतीय समय के अनुसार, सभी टेस्ट मैच कितने बजे से शुरू होंगे.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में, दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में, तीसरा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में, चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में और पांचवां व अंतिम टेस्ट मैच सिडनी में खेला जाएगा. 22 नवंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी, वहीं आखिरी टेस्ट मैच अगले साल 3 जनवरी से खेला जाएगा.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के सभी पांच टेस्ट मैचों की टाइमिंग

  • भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट- भारत में सुबह 7:50 बजे से (पर्थ में 22 से 26 नवंबर)
  • भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट- भारत में सुबह 9:30 बजे से (एडिलेड 06 से 10 दिसंबर)
  • भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट- भारत में सुबह 5:50 बजे से (ब्रिस्बेन 14 से 18 दिसंबर)
  • भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट- भारत में सुबह 5 बजे से (मेलबर्न 26 से 30 दिसंबर)
  • भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पांचवां टेस्ट- भारत में सुबह 5 बजे से (सिडनी 03 से 07 जनवरी)

रोहित नहीं खेलेंगे पहला टेस्ट मैच

भारत ने इस सीरीज के सभी मैचों के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया है. हालांकि, नियमित कप्तान रोहित शर्मा पर्थ में खेला जाने वाला पहला टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे. वह हाल ही में पिता बने हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने अभी सिर्फ पहले टेस्ट के लिए टीम का एलान किया है.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर.

पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम- पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिच मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क.

इसे भी पढ़े-

Exit mobile version