Home News IND vs AUS: मैच के दौरान ही अचानक मैदान पर डांस करने...

IND vs AUS: मैच के दौरान ही अचानक मैदान पर डांस करने लगे विराट कोहली, फैंस बोले “ये स्टेज है या क्रिकेट ग्राउंड”

0
IND vs AUS: मैच के दौरान ही अचानक मैदान पर डांस करने लगे विराट कोहली, फैंस बोले "ये स्टेज है या क्रिकेट ग्राउंड"

IND vs AUS 1st Test match: मैच के दौरान ही अचानक मैदान पर डांस करने लगे विराट कोहली, फैंस बोले “ये स्टेज है या क्रिकेट ग्राउंड” आपको बता दें कि, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में सीरीज का तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया पहली पारी में 109 रन पर सिमट गई है।

भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे बड़ी पारी खेली और 22 रन बनाए। विराट के बाद शुभमन गिल ने 21 और उमेश यादव ने 17 रनों की बड़ी पारी खेली।

इसे भी पढ़ें – IND VS AUS: विराट कोहली ने ‘दोहरा शतक’, लगाकर रचा इतिहास सचिन-धोनी के बाद ऐसा करने वाले बने तीसरे भारतीय

मैदान पर ही डांस करने लगे विराट कोहली

फिलहाल ऑस्ट्रेलिया 109 रनों के जवाब में पहली पारी में बैटिंग कर रही है। विराट कोहली इस टेस्ट को एंजॉय कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया का 1 विकेट गिरने के बाद विराट कोहली ने मैदान पर ही डांस करने लगे। उन्होंने दोनों हाथ हवा में लहराए और शानदार ठुमके लगाए। विराट कोहली का डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

https://twitter.com/CricCrazyNIKS/status/1630850130206396416?s=20

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया इंदौर टेस्ट

अगर मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को पहली पारी में 109 रन पर समेटा है। कंगारू टीम के लिए Matthew Kuhnemann ने 5 जबकि नाथन लायन ने 3 और टॉड मर्फी ने 1 विकेट निकाला। मोहम्मद सिराज रनआउट हुए। इंदौर की पिच पर स्पिनर्स का जलवा दिखा और भारतीय बल्लेबाज बेबस नजर आए।

इसे भी पढ़ें – IND vs AUS: कंगारुओं के लिए काल बने विराट कोहली, लगाया ऐसा शॉट की दर्शक बनकर रह गए कंगारू खिलाड़ी ,देखें मजेदार वीडियो

इस प्रकार है टीम इंडिया की प्लेइंग 11 टीम

  • रोहित शर्मा (कप्तान)
  • शुभमन गिल
  • चेतेश्वर पुजारा
  • विराट कोहली
  • श्रेयस अय्यर
  • रवींद्र जडेजा
  • श्रीकर भरत (विकेटकीपर)
  • अक्षर पटेल
  • रविचंद्रन अश्विन
  • उमेश यादव
  • मोहम्मद सिराज

इसे भी पढ़ें – IND vs AUS 3rd test match: तीसरे टेस्ट मैच में भी जडेजा के कहर से कांपे कंगारू खिलाड़ी, उड़ गया स्टम्प देखें वीडियो

इस प्रकार है ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग 11 टीम

  • उस्मान ख्वाजा
  • ट्रैविस हेड
  • मारनस लाबुशेन
  • स्टीवन स्मिथ (c)
  • पीटर हैंड्सकॉम्ब
  • कैमरन ग्रीन
  • एलेक्स केरी (wk)
  • मिचेल स्टार्क
  • नाथन लियोन
  • टॉड मर्फी
  • मैथ्यू कुह्नमैन

इसे भी पढ़ें – उमेश यादव के इस आसमानी छक्के ने जीता फैंस का दिल Virat Kohli ही नहीं कोच भी रह गए हैरान, देखें वायरल वीडियो

Exit mobile version