IND vs ENG 2nd Test, Yashasvi Jaiswal hit a century video : भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला विशाखापट्टनम के मैदान पर खेला जा रहा था. इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जायसवाल और रोहित शर्मा ने भारतीय टीम को बेहतरीन शुरुआत दी. लेकिन रोहित शर्मा इस मैच में भी ज्यादा देर तक मैदान पर टिक नहीं सकते केवल 14 रन बनाकर पेवेलियन लौट गए.
भारतीय टीम को पहला झटका बहुत जल्द लग गया है. जिसके बाद मैदान पर बल्लेबाजी करने शुभमन गिल आए. यह बेहद आक्रामक अंदाज में नजर आ रहे थे. इंग्लैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा रहे थे. लेकिन यह अभी ज्यादा देर तक मैदान पर टिक नहीं सके. केवल 34 रन बनाकर पेवेलियन लौट गए.
Read Also: Moto G34 5G Review : Motorola का धांसू फोन आपके बजट में, जानिए कीमत और फीचर्स
भारतीय टीम का दो विकेट बहुत जल्द गिर गया लेकिन यशस्वी जयसवाल मैदान पर टिके हुए थे. अकेले इंग्लैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा रहे थे. टूट कर प्रहार कर रहे थे और देखते ही देखते जायसवाल ने पहले अपना अर्ध सटक ठोका श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर इंग्लैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाई एक के बाद एक कई चौके छक्के लगाए. इन दोनों खिलाड़ियों ने 84 रनों से अधिक की पार्टनरशिप पुरी की और देखते ही देखते ही जायसवाल ने अपना तूफानी सटक ठोक दिया.
Yashasvi Jaiswal completed his Hundred with a brilliant SIX.
– What a player, Absolute Star…!!!! ⭐pic.twitter.com/Bh8OaxyrU7
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) February 2, 2024
इस शतक को उन्होंने 49 में ओवर की तीसरी गेंद पर शानदार छक्का लगाते हुए हार्टिली की गेंद पर ठोक दिया. जयसवाल की बल्लेबाजी देखकर भारतीय खेमा खुशी से झूम उठा और उनके लिए तालियां बजाकर स्वागत किया. जायसवाल ने अपने इस शतकीय पारी में 158 गेंद का सामना किया जिसमें 11 चौके और तीन छक्के जड़े.
Read Also: शुभमन गिल का फ्लॉप दौर कराएगा टीम इंडिया की बेज्जती यूजर्स बोले, “नाक कटा कर ही मानेगा”