India vs South Africa T20 Series: भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड क्रिकेट स्टेडियम में आज शाम को खेला जाएगा. मेजबान टीम में तीन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. IND vs SA: हार्दिक पांड्या के बाद दीपक हुडा समेत इन खिलाडियों की हुई छुट्टी, इन तीन नए खिलाड़ियों को मिला मौका, इस वजह से टीम से बाहर किया गया
Read Also: Realme Bumffer Offer: Realme बहुत ही सस्ते दाम पर स्मार्टफोन C33 लॉन्च हो गया है, बहुत ही बेहतरीन फीचर्स के साथ
India Squad for SA T20 Series: भारतीय क्रिकेट टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज शुरू होने से ऐन पहले बड़ा झटका लगा. स्पिन-बॉलिंग ऑलराउंडर दीपक हुडा पीठ की चोट के कारण इस दौरे से बाहर हो गए हैं. वह फिलहाल बेंगलुरु में एनसीए में हैं. उनसे पहले स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और पेसर भुवनेश्वर कुमार भी एनसीए पहुंचे हैं.
Read Also: Sumsung का ये Smartphone मार्केट में दिखा रहा है अपना जलवा बेहतरीन फीचर्स और बम्फर डिस्काउंट के साथ
दीपक हुडा भी हुए चोटिल
भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज आज शाम से होना है. सीरीज का पहला मैच केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दीपक हुडा पीठ की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भी नहीं खेल पाए थे. उनके अलावा हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार ने भी कंडीशनिंग से जुड़े काम के लिए एनसीए को रिपोर्ट किया है.
उमेश यादव और शाहबाज भी टीम में शामिल
अनुभवी पेसर मोहम्मद शमी कोविड-19 से संक्रमित होने के कारण टीम से बाहर हैं. वह पिछले साल यूएई में टी20 वर्ल्ड कप में अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच खेले थे. बीसीसीआई की अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने उमेश यादव को शमी के स्थान पर और श्रेयस अय्यर को दीपक हुडा की जगह टीम में शामिल किया है. शाहबाज अहमद को भी टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है.
Read Also: Sumsung का ये Smartphone मार्केट में दिखा रहा है अपना जलवा बेहतरीन फीचर्स और बम्फर डिस्काउंट के साथ
टीम के साथ ही हैं श्रेयस
श्रेयस अय्यर हालांकि टीम के साथ ही हैं. युवा पेसर अर्शदीप सिंह भी टीम के साथ जुड़ गए हैं. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कोविड-19 से अभी तक पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं. वह तीन मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.
दक्षिण अफ्रीका T20 सीरीज के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, श्रेयस अय्यर और शाहबाज अहमद.