Indian Railways Charges: लोग तब ज्यादा परेशान हो जाते हैं जब उन्हें ट्रेन का टिकट नहीं मिल पाता है, ऐसे में वो तत्काल टिकट के लिए अप्लाई करते हैं. इसमें थोड़ा ज्यादा पैसा खर्च होता है.
Indian Railways Charges: रोजाना भारतीय रेलवे की तरफ से सैकड़ों ट्रेनें चलाई जाती हैं, जिनमें लाखों लोग सफर करते हैं. ट्रेन में यात्रा के लिए टिकट लेना जरूरी होता है.
ट्रेन के टिकट के लिए अक्सर आपने मारामारी देखी होगी. लोग टिकट तो बुक करा लेते हैं, लेकिन ये कई बार कंफर्म नहीं हो पाती है.
ट्रेन की टिकट कंफर्म नहीं होने या फिर तुरंत यात्रा का प्लान बनने पर लोग तत्काल टिकट या प्रीमियम तत्काल का विकल्प चुनते हैं.
तत्काल या प्रीमियम तत्काल में कम वक्त में सीट मिलने की संभावना रहती है, लेकिन किराया थोड़ा ज्यादा लग जाता है.
कई लोगों के मन में ये सवाल होता है कि तत्काल और प्रीमियम तत्काल का टिकट लेने पर कितना एक्सट्रा चार्ज लगता है.
भारतीय रेलवे के मुताबिक तत्काल टिकट में ट्रेन का किराया और तत्काल शुल्क जोड़ा जाता है. ये ट्रैवल के क्लास के हिसाब से 10 परसेंट से लेकर 30 परसेंट तक हो सकता है.
तत्काल टिकट का प्राइस फिक्स होता है, वहीं प्रीमियम तत्काल का टिकट प्राइस बढ़ भी सकता है. वहीं प्रीमियम तत्काल का टिकट सिर्फ आप IRCTC की वेबसाइट से ले सकते हैं.
इसे भी पढ़े-
- Bank FD New Interest Rates: इस बैंक ने FD पर बढ़ाया ब्याज, चेक करें नया रेट्स
- NPS Partial Withdrawal Rules: जरूरत के समय NPS अकाउंट से आंशिक निकासी भी कर सकते, जानें क्या है इसके नियम
- Bank FD New Interest Rates: इस बैंक ने FD पर बढ़ाया ब्याज, चेक करें नया रेट्स