Infosys: आईटी सेवा कंपनी इंफोसिस ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 की सितंबर में समाप्त होने वाली दूसरी तिमाही के लिए अपने योग्य कर्मचारियों को उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए 90 फीसदी बोनस देने की घोषणा की है.
Infosys: देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी इंफोसिस ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 की सितंबर में समाप्त होने वाली दूसरी तिमाही के लिए अपने योग्य कर्मचारियों को उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए 90 फीसदी बोनस देने की घोषणा की है.
ET के मुताबिक, बोनस का लाभ डिलिवरी और बिक्री इकाइयों में मीडियम और जूनियर लेवल के कर्मचारियों को दिया जाएगा. ये संख्या बेंगलुरु मुख्यालय वाली सॉफ्टवेयर कंपनी के 3.15 लाख से अधिक कर्मचारियों का एक बड़ा हिस्सा हैं.
कंपनी ने कर्मचारियों को भेजे गए ईमेल में कहा कि वह नवंबर माह की सैलरी के साथ बोनस क्रेडिट करेगी. हालांकि, तिमाही के लिए कर्मचारी के प्रदर्शन और उनके योगदान के आधार पर सबके भुगतान प्रतिशत अलग-अलग रहे हैं.
इंफोसिस ने बेहतर काम के लिए कर्मचारियों का जताया आभार
ईमेल में लिखा गया है, “दूसरी तिमाही में हमने अधिक मुनाफे के साथ बेहतर प्रदर्शन किया है, जिससे हमारी मार्केट वैल्यू और मजबूत हुई है. यह सफलता आपके अटूट समर्पण, मार्जिन प्रदर्शन पर हमारे रणनीतिक फोकस की देन है. आपकी प्रतिबद्धता हमारी क्षमताओं के निर्माण और हमारे ग्राहकों को सुविधा देने में मदद कर रही है. आपके इस सहयोग के लिए धन्यवाद.”
इंफोसिस ने सितंबर में समाप्त हुई तिमाही में लगातार दूसरी तिमाही में कारोबार में बढ़त हासिल किया है. सितंबर तिमाही में इसकी एकीकृत कमाई सालाना आधार पर 4.7 फीसदी बढ़कर 6,506 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. वहीं इसकी कुल कमाई में 5.1 फीसदी की बढ़त हुई है और यह 40,986 करोड़ रुपये हो गया. इस बार भी कंपनी ने कर्मचारियों को भेजे गए ईमेल में यूनिट-वार कितना भुगतान कर रहा है इसका खुलासा नहीं किया है.
बता दें कि इंफोसिस ने नकदी बचाने के लिए वित्त वर्ष 2021-22 में वेतन बढ़ाने पर रोक लगा दी थी. पिछले साल अक्टूबर में अपना वार्षिक मूल्यांकन चक्र शुरू किया और दिसंबर 2023 में अंतिम वेतन चक्र के लिए वेतन संशोधन पत्र जारी किया था.
इसे भी पढ़े-
- Small Savings Schemes: पोस्ट ऑफिस की इन स्कीमों में मिलेगा बैंक से ज्यादा ब्याज, देखें लिस्ट
- PAN Card Holders: PAN Card 2.0 को लेकर वित्त मंत्रालय ने टैक्सपेयर्स के सभी सवालों के दिए जवाब, चेक डिटेल्स
- Indian Railways Cancelled Trains: बड़ी खबर! इन ट्रेनों को रेलवे ने 1 दिसंबर तक किया कैंसिल, चेक करें पूरी लिस्ट