Post Office Time Deposit: इस स्कीम में अगर आप पैसा निवेश करें तो ये कुछ सालों में डबल से ज्यादा भी हो सकता है. आइए आपको बताते हैं कि पोस्ट ऑफिस एफडी की ब्याज दरें क्या हैं और कैसे आप इसके जरिए रकम को दोगुने से भी ज्यादा कर सकते हैं.
Post Office Time Deposit: आमतौर पर फिक्स्ड डिपॉजिट कराने वाले लोग अक्सर बैंक में FD कराते हैं, लेकिन अगर आप लॉन्ग टर्म एफडी करवाना चाहते हैं तो एक बार पोस्ट ऑफिस में निवेश करें. पोस्ट ऑफिस एफडी (Post Office FD) को पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (Post Office TD) के नाम से जाना जाता है. आपको यहां 1, 2, 3 और 5 साल तक की FD के ऑप्शन मिल जाएंगे. सभी पर अलग-अलग ब्याज दरें दी जाती हैं.
लेकिन 5 साल की टैक्स फ्री एफडी पर पोस्ट ऑफिस अच्छा खासा ब्याज देता है. इस स्कीम में अगर आप पैसा निवेश करें तो ये कुछ सालों में डबल से ज्यादा भी हो सकता है. आइए आपको बताते हैं कि पोस्ट ऑफिस एफडी की ब्याज दरें क्या हैं और कैसे आप इसके जरिए रकम को दोगुने से भी ज्यादा कर सकते हैं.
पोस्ट ऑफिस TD की ब्याज दरें
- एक वर्षीय खाते पर- 6.9% सालाना ब्याज
- दो वर्षीय खाते पर- 7.0% सालाना ब्याज
- तीन वर्षीय खाते पर- 7.1% सालाना ब्याज
- पांच वर्षीय खाते पर- 7.5 % सालाना ब्याज
इस तरह डबल से ज्यादा होगा पैसा
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट आपकी निवेश की गई रकम को दोगुने से भी ज्यादा कर सकती है, लेकिन इसके लिए आपको एक काम करना होगा. आपको पहले 5 लाख रुपए की FD, 5 सालों के लिए करानी होगी. लेकिन 5 साल बाद आपको इस एफडी को दोबारा से अगले 5 साल के लिए फिक्स करा देना है. इस तरह आपकी एफडी का टाइम ड्यूरेशन 10 साल का हो जाएगा.
5 लाख के निवेश पर ऐसे मिलेंगे ₹10,51,175
जब आप 5 लाख की रकम को पोस्ट ऑफिस एफडी में 5 साल के लिए जमा करेंगे तो पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट कैलकुलेटर (Post Office Time Deposit Calculator) के मुताबिक 7.5 फीसदी ब्याज के हिसाब से इस पर 2,24,974 रुपए ब्याज के तौर पर मिलेंगे. यानी 5 साल बाद ये रकम 7,24,974 बनकर आपको मिलेगी. लेकिन जब आप इस रकम को दोबारा अगले 5 सालों के लिए फिक्स करेंगे तो 7.5 फीसदी ब्याज के हिसाब से इस पर 3,26,201 रुपए ब्याज के तौर पर मिलेंगे. 7,24,974 + 3,26,201 रुपए जोड़ने पर कुल 10,51,175 रुपए होंंगे. इस तरह आपको मैच्योरिटी पर 10,51,175 रुपए मिलेंगे.
इसे भी पढ़े-
- Pan Card Correction: अच्छी खबर! पैनकार्ड में नाम, पता, जन्म तिथि और मोबाइल नंबर घर बैठे बदलें, ये है आसान प्रोसेस
- IPL 2025 Mega Auction: मेगा ऑक्शन में इन 5 तेज गेंदबाजों पर फ्रेंचाइजी दिल खोलकर लुटाएंगे पैसा
- Aadhaar Card Rules: आधार कार्ड में कौन-सी जानकारी अपडेट की जा सकती है और कितनी बार, यहाँ जानें सभी नियम