Wednesday, September 11, 2024
HomeNewsIPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स के लिए ऋषभ पंत की जगह रिकी पोंटिंग...

IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स के लिए ऋषभ पंत की जगह रिकी पोंटिंग इस खतरनाक खिलाड़ी को बताया बेस्ट ऑप्शन, एक-दो नहीं जड़ चुका तीन शतक

Rishabh Pant Sarfaraz khan: दिल्ली कैपिटल्स का कैंप आईपीएल के नए सीजन के लिए शुरू हो चुका है. कोच रिकी पोंटिंग टीम की तैयारियों से खुश हैं और उन्होंने कप्तान ऋषभ पंत का विकल्प भी लगभग तैयार कर लिया है. एक्सीडेंट के चलते पंत टी20 लीग के मौजूदा सीजन से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह डेविड वॉर्नर को टीम का कप्तान बनाया गया है.

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का पिछले दिनों एक्सीडेंट हो गया था. इसके बाद उनके घुटने की सर्जरी भी की गई. वे लंबे समय के लिए क्रिकेट से दूर हो गए हैं. ऐसे में आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को बड़ा झटका लगा है. आईपीएल 2023(IPL 2023) की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है. इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने बताया कि अगले 5 दिन में टीम का दूसरा विकेटकीपर तय हो जाएगा. इसमें सरफराज खान से लेकर फिल सॉल्ट तक रेस में हैं. दिल्ली को पहले मुकाबले में 1 अप्रैल को लखनऊ में लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ना है. पंत की जगह डेविड वॉर्नर को दिल्ली का कप्तान बनाया गया है.

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: नीता अम्बानी ने कैमरून ग्रीन को टीम में शामिल कर आईपीएल-2023 की चैंपियन ट्रॉफी लगभग अपने नाम कर ली है

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज रिकी पोंटिंग ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सीजन शुरू होने से पहले अभ्यास मैच बेहद जरूरी है. 26 को पहला और 28 को दूसरा मैच है. इसके बाद तय हो जाएगा कि हम बतौर विकेटकीपर किसे मौका देंगे. दिल्ली कैपिटल्स के कैंप में पिछले दिनों सरफराज खान विकेटकीपिंग(Sarfaraz Khan Wicketkeeping) करते हुए दिखाई दिए थे. ऐसे में वे इस रेस में सबसे आगे बताए जा रहे हैं. पिछले दिनों रणजी ट्रॉफी सहित सभी घरेलू टूर्नामेंट में उन्होंने ताबड़तोड़ प्रदर्शन किया. वे फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तिहरा शतक भी जड़ चुके हैं.

तीनों फॉर्मेट के बड़े खिलाड़ी

रिकी पोंटिंग ने कहा कि ऋषभ पंत सिर्फ टी20 के ही नहीं बल्कि तीनों फॉर्मेट के बेस्ट प्लेयर हैं. दुनिया के बेस्ट क्रिकेटर्स में उनका नाम शामिल है. ऐसा में उनका ना होना, हमारे लिए बड़ा नुकसान है. लेकिन हम उनके जल्द सही होने की दुआ कर रहे हैं. वे लीग के दौरान हमारे साथ डगआउट में नजर आ सकते हैं. मालूम हो कि पंत आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. टी20 में उनका स्ट्राइक रेट भी बेहतरीन है.

इसे भी पढ़ें – Redmi Note 12 Smartphone: दिलों पर फ़िदा होने वाला Redmi का तगड़ा स्मार्टफोन(Smartphone) हुआ लॉन्च, डिजाइन और फीचर्स देख दिल दे बैठोगे

सॉल्ट दूसरे विकेटकीपर लेकिन…

दिल्ली कैपिटल्स की बात करें, तो विकेटकीपर के तौर पर इंग्लैंड के फिल सॉल्ट भी शामिल हैं. टी20 में उनका स्ट्राइक रेट 150 का है. वे 180 मैच में 4 हजार से अधिक रन बना चुके हैं. 28 अर्धशतक भी जड़ा है, लेकिन प्लेइंग-11 में सिर्फ 4 विदेशी खिलाड़ी ही खेल सकते हैं. ऐसे में सॉल्ट की जगह मुश्किल है. कप्तान डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श का खेलना तय है. बतौर तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्किया की जगह पक्की है. चौथे विदेशी खिलाड़ी के तौर पर रोवेन पॉवेल, मुस्तफिजुर रहमान और रिली रुसो में जंग रहेगी.

इसे भी पढ़ें – WTC Final 2023: पैट कमिंस के इस बयान ने, भारतीय टीम में मचायी खलबली

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments