Friday, March 29, 2024
HomeNewsIPL 2023: नीता अम्बानी ने कैमरून ग्रीन को टीम में शामिल कर...

IPL 2023: नीता अम्बानी ने कैमरून ग्रीन को टीम में शामिल कर आईपीएल-2023 की चैंपियन ट्रॉफी लगभग अपने नाम कर ली है

IPL 2023 Champion: दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट लीग आईपीएल का 16वां सीजन 31 मार्च से शुरू होना है. इस लीग में विश्वभर के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं. अब सभी सोच रहे हैं कि आखिरकार आईपीएल-2023 में चमचमाती ट्रॉफी कौन सी टीम जीतेगी. इस पर एक नहीं 3-3 वजहों से एक टीम चैंपियन बनने की होड़ में टॉप पर चल रही है.

Indian Premier League Champion: इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन आगामी 31 मार्च से शुरू होना है. इसे लेकर तमाम टीमें तैयारियों में जुटी हैं. खिलाड़ी भी अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी की जर्सी पहनकर धमाल मचाने को बेताब हैं. इस बीच आईपीएल के चैंपियन को लेकर भी भविष्यवाणी की जा रही हैं. आज हम आपको बताते हैं कि कौन सी टीम आईपीएल चैंपियन बन सकती है, जिसकी कुछ वजह भी हैं.

इसे भी पढ़ें – IPL centuries Record: टॉप-5 खतरनाक बल्लेबाज जिन्होंने आईपीएल में बनाये हैं सबसे ज्यादा शतक

टीम में है 17.50 करोड़ का खिलाड़ी || There is a player of 17.50 crores in the team

जिस टीम की बात हो रही है, वह कोई और नहीं बल्कि 5 बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस है. मुंबई के पास 17.50 करोड़ का खिलाड़ी भी मौजूद है. ऑस्ट्रेलिया के 23 साल के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को इस फ्रेंचाइजी ने बड़ा दिमाग लगाकर इतनी महंगी राशि में खरीदा. कैमरन ग्रीन टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. कैमरन ग्रीन ने अभी तक 20 टेस्ट, 15 वनडे और 8 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उनके ओवरऑल टी20 करियर की बात की जाए तो ग्रीन ने 21 मुकाबलों में 2 अर्धशतक लगाते हुए 245 रन बनाए और 5 विकेट लिए. फर्स्ट क्लास करियर में ग्रीन के नाम 3185 रन और 63 विकेट हैं.

रोहित की धांसू कप्तानी

मुंबई की सबसे बड़ी ताकत है रोहित शर्मा की कप्तानी. रोहित की नेतृत्व क्षमता के बारे में सभी अच्छे से वाकिफ हैं. रोहित ने इस टीम की शानदार अंदाज में कमान संभाली है. ये उनकी ही कप्तानी का कमाल है कि वह हर खिलाड़ी से उसका बेस्ट लेते हैं. कई खिलाड़ियों ने तो यह ऑन-कैमरा बताया है कि रोहित खेलने की पूरी आजादी देते हैं. पांच बार की आईपीएल चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जो मौका मिलने पर मैच पलटने की काबिलियत रखते हैं और रोहित उन्हें मौका देते भी हैं.

इसे भी पढ़ें – IPL 2023 RR champion: संजू सैमसन नहीं ये खूंखार खिलाड़ी RR को बना सकता है चैंपियन, गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने में माहिर है ये धुरन्धर बल्लेबाज

मिस्टर-360 डिग्री बल्लेबाज भी शामिल || Mr-360 degree batsman also included

मुंबई इंडियंस टीम में ‘मिस्टर-360 डिग्री’ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी शामिल है. सूर्यकुमार को वैसे भी मौजूदा दौर में टी20 क्रिकेट का बादशाह कहा जाता है. उनके शॉट्स ऐसे होते हैं कि वह किसी भी गेंदबाज की धुनाई कर सकते हैं, उसकी गेंद को किसी भी दिशा में भेज सकते हैं. 32 साल के सूर्या ने टी20 फॉर्मेट में तीन शतक और 37 अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में ओवरऑल 5898 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 34.49 का रहा.

मुंबई इंडियंस की फाइनल टीम:

  • रोहित शर्मा (कप्तान) , जसप्रीत बुमराह,
  • सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन,
  • डेवाल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा,
  • जोफ्रा आर्चर, टिम डेविड, मोहम्मद अरशद खान,
  • रमनदीप सिंह, ऋतिक शौकीन, अर्जुन तेंदुलकर,
  • ट्रिस्टन स्टब्स, कुमार कार्तिकेय, जेसन बेहरेनडॉर्फ,
  • आकाश मधवाल, कैमरन ग्रीन, झाय रिचर्ड्सन,
  • पीयूष चावला, डी जॉनसन, विष्णु विनोद,
  • शम्स मुलानी, नेहल वढेरा और राघव गोयल.

इसे भी पढ़ें – IND vs AUS: भारत-आस्ट्रेलिया सीरीज हारते ही पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने टीम इंडिया को बताया डरपोक, भारतीय फैंस हुए गुस्से से लाल

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments