Monday, April 29, 2024
HomeNewsIPL 2023: आज दो जिग्गरी दोस्त, गुजरात और लखनऊ के बीच...

IPL 2023: आज दो जिग्गरी दोस्त, गुजरात और लखनऊ के बीच होगी जंग, दोनों टीमों की इस प्रकार होगी प्लेइंग 11 टीम, जानिए कौन किस पर होगा भारी

GT vs LSG: गुजरात टाइटंस (GT) की टीम IPL 2023 के मैच में आज जब लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के खिलाफ मैदान में उतरेगी तो उसकी कोशिश पिछले मैच में मिली हार को पीछे छोड़कर जीत की राह पर लौटने की होगी. दूसरी ओर, लखनऊ सुपर जायंट्स अपने घरेलू मैदान में जीत की लय को बनाए रख कर प्वाइंट्स टेबल में नंबर-1 पर काबिज होना चाहेगा.

IPL 2023 GT vs LSG: गुजरात टाइटंस (GT) की टीम IPL 2023 के मैच में आज जब लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के खिलाफ मैदान में उतरेगी तो उसकी कोशिश पिछले मैच में मिली हार को पीछे छोड़कर जीत की राह पर लौटने की होगी. दूसरी ओर, लखनऊ सुपर जायंट्स अपने घरेलू मैदान में जीत की लय को बनाए रख कर प्वाइंट्स टेबल में नंबर-1 पर काबिज होना चाहेगा.

इसे भी पढ़ें – IND vs AUS, WTC Final 2023 : आ गया बड़ा अपडेट! WTC Final के लिए भारत ने भी जारी की Playing 11 टीम, यहाँ देखें डिटेल्स

गुजरात की टीम पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स से मिली तीन विकेट की हार के बाद नए सिरे से शुरुआत करना चाहेगी, वहीं लोकेश राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ की टीम ने इसी टीम के खिलाफ मनोबल बढ़ाने वाली 10 रन की जीत दर्ज की थी.

आज 2 दोस्त बनेंगे एकदूसरे के दुश्मन!

आईपीएल की इन दोनों नई टीमों ने पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन मौजूदा सीजन में इनके प्रदर्शन में निरंतरता की कमी दिखी है. दोनों टीमों को अब तक दो-दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. टाइटंस ने हालांकि सुपर जायंट्स से एक मैच कम खेला है. इस सीजन में टाइटंस की सबसे बड़ी कमजोरी लक्ष्य का बचाव करने की रही है. मोहम्मद शमी शुरुआती ओवरों में लगातार विकेट चटकाने में सफल रहे है, लेकिन अल्जारी जोसेफ और जोश लिटिल से उन्हें और मदद की जरूरत है.

इसे भी पढ़ें – Team India: BIG Update! BCCI ने दिया बड़ा अपडेट, वर्ल्ड कप में ऋषभ पंत की जगह इन दो खतरनाक प्लेयर्स की होगी एंट्री

ऐसी होगी गुजरात और लखनऊ की Playing 11!

कप्तान हार्दिक पांड्या भी गेंद से कमाल करने में विफल रहे हैं और अब तक चार मैचों में उन्होंने सिर्फ एक विकेट चटकाया है. अनुभवी तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने दो मैचों में मिले मौके का लाभ उठाया है. स्पिन विभाग में राशिद खान एक मैच को छोड़कर असरदार रहे हैं. पिछले मुकाबले में हालांकि राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन उन पर लगातार तीन छक्के लगाए थे, जिससे उनका आत्मविश्वास डगमगाया होगा.

इन प्लेयर्स में धज्जियां उड़ाने की क्षमता

शुभमन गिल, डेविड मिलर और साई सुदर्शन जैसे बल्लेबाजों के लय में होने से गुजरात टाइटंस इस विभाग में मजबूत है. टीम के गेंदबाजों को हालांकि सुपर जायंट्स के बल्लेबाजों को रोकने के लिए अपने स्तर को ऊपर उठाना होगा. काइल मेयर्स, निकोलस पूरन और मार्कस स्टोइनिस के पास किसी भी गेंदबाजी इकाई की धज्जियां उड़ाने की क्षमता है. टीम के लिए हालांकि कप्तान लोकेश राहुल और हरफनमौला दीपक हुड्डा की लय चिंता का विषय है, जिन्होंने अब तक इस सीजन में एक भी यादगार पारी नहीं खेली है.

जायंट्स और टाइटंस में कौन किस पर भारी?

लेग स्पिनर रवि बिश्नोई और अनुभवी अमित मिश्रा स्पिन विभाग में सुपर जायंट्स के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं जबकि क्रुणाल पांड्या ने भी मैच जिताने वाला प्रदर्शन किया है. मार्क वुड, अवेश खान और युधवीर सिंह चरक के रूप में टीम के पास तेज गेंदबाजी में अच्छा विकल्प है. डेब्यू मैच में नवीन-उल हक ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया और वह इसी तरह से खेलना जारी रखना चाहेंगे. पिछले सीजन में हालांकि दो मौकों पर सुपर जायंट्स को हराने के बाद टाइटंस के पास थोड़ी मनोवैज्ञानिक बढ़त हो सकती है.

लखनऊ सुपरजायंट्स की संभावित Playing XI

केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बदोनी, नवीन-उल-हक, आवेश खान, युद्धवीर सिंह चरक, रवि बिश्नोई.

गुजरात टाइटंस की संभावित Playing XI

ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा.

इसे भी पढ़ें – Team India: BIG Update! BCCI ने दिया बड़ा अपडेट, वर्ल्ड कप में ऋषभ पंत की जगह इन दो खतरनाक प्लेयर्स की होगी एंट्री

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments