Friday, April 26, 2024
HomeNewsIND vs AUS, WTC Final 2023 : आ गया बड़ा अपडेट! WTC...

IND vs AUS, WTC Final 2023 : आ गया बड़ा अपडेट! WTC Final के लिए भारत ने भी जारी की Playing 11 टीम, यहाँ देखें डिटेल्स

IND vs AUS, WTC Final 2023 : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल मैच 7 जून से 11 जून तक इंग्लैंड के केनिंगटन ओवल (लंदन) के मैदान पर खेला जाएगा. सेलेक्शन कमिटी टीम इंडिया के चयन के लिए अगले हफ्ते मीटिंग करेगी. शिव सुंदर दास की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमिटी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए टीम इंडिया का चयन करेगी.

India vs Australia, WTC Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल मैच 7 जून से 11 जून तक इंग्लैंड के केनिंगटन ओवल (लंदन) के मैदान पर खेला जाएगा. सेलेक्शन कमिटी टीम इंडिया के चयन के लिए अगले हफ्ते मीटिंग करेगी. शिव सुंदर दास की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमिटी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए टीम इंडिया का चयन करेगी.

इसे भी पढ़ें – World Cup 2023, Pakistan took big action : पाकिस्तान की PCB ने चली खतरनाक चाल, बना दिया इस खिलाड़ी को टीम का नया कप्तान

भारत अगर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के खिताब को जीत लेता है, तो वह साल 2013 के बाद पहली ICC ट्रॉफी पर कब्जा जमा लेगा. रोहित शर्मा की कप्तानी का भी ये असली टेस्ट होगा.

कप्तान रोहित शर्मा ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन उतारेंगे और अपने कुछ बड़े खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन से कुर्बान भी कर देंगे. रोहित शर्मा और टीम इंडिया का मकसद सिर्फ एक ही होगा और वह है आईसीसी ट्रॉफी पर कब्जा करना.

ओपनर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करने उतरेंगे. हाल ही के दिनों में रोहित शर्मा और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी टीम इंडिया की पहली पसंद मानी जा रही है.

इसे भी पढ़ें – White hair problem: नारियल के तेल में ये दो चीजें मिलाकर बनाएं नेचुरल हेयर ऑयल, कुछ ही दिनों में काले हो जाएंगे

इंग्लैंड के केनिंगटन ओवल (लंदन) के मैदान पर रोहित शर्मा के साथ जब शुभमन गिल ओपनिंग के लिए उतरेंगे तो वह अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से टीम इंडिया को एक ताबड़तोड़ शुरुआत दे सकते हैं. केनिंगटन ओवल (लंदन) का मैदान शुभमन गिल जैसे बल्लेबाज को बहुत रास आएगा.

मिडिल ऑर्डर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में नंबर 3 पर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को उतारा जाएगा. नंबर 4 पर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली उतरेंगे. नंबर 5 पर अजिंक्य रहाणे को उतारा जाएगा. अजिंक्य रहाणे ने इन दिनों IPL 2023 में अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से सेलेक्टर्स की नींद उड़ा रखी है. श्रेयस अय्यर ने अभी हाल ही में कमर की सर्जरी करवाई है और वह WTC फाइनल से बाहर हो चुके हैं.

ऐसे में श्रेयस अय्यर की जगह फॉर्म में वापसी कर चुके अजिंक्य रहाणे को चुना जा सकता है. अजिंक्य रहाणे साल 2014, 2018 और 2021 के दौरे पर इंग्लैंड में टेस्ट खेलने का अनुभव रखते हैं. अजिंक्य रहाणे जैसा अनुभवी बल्लेबाज जब टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर में खेलेगा तो उसे जबरदस्त मजबूती मिलेगी. ऐसे में सूर्यकुमार यादव को भारत की प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना होगा.

नंबर 6 से लेकर नंबर 7 तक के क्रिकेटर्स

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में नंबर 6 पर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे, जो गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी टीम इंडिया को मजबूती देंगे. कप्तान रोहित शर्मा वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में नंबर 7 पर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को मौका दे सकते हैं.

इसे भी पढ़ें – CSK vs SRH, IPL 2023 : रविंद्र जडेजा ही नहीं इस विदेशी खिलाड़ी की भी चमक गयी किस्मत, चेन्नई ने हैदराबाद को बुरी तरह रौंदा

ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को ड्रॉप कर सकते हैं, जो बल्लेबाजी में फ्लॉप साबित हो रहे हैं. केएस भरत की विकेटकीपिंग भी खास नहीं है. टेस्ट मैचों में लंबी विकेटकीपिंग के बाद नंबर 6 से ऊपर बल्लेबाजी करना किसी भी विकेटकीपर के लिए बड़ी चुनौती माना जाता है. ऐसे में केएल राहुल नंबर 7 पर बल्लेबाजी करेंगे और विकेटकीपर का रोल भी निभाएंगे.

स्पिनर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में कप्तान रोहित शर्मा एकमात्र स्पिनर के तौर पर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन में मौका देंगे. केनिंगटन ओवल (लंदन) की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए कुछ मददगार मानी जाती है. ऐसे में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा इस पिच पर कंगारू टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा बन सकते हैं.

ये होंगे तेज गेंदबाज

कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में मोहम्मद शमी, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज को बतौर तेज गेंदबाज टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह देंगे. ऐसे में प्लेइंग इलेवन से फिर शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक और जयदेव उनादकट को बाहर बैठना होगा.

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में ये हो सकती है भारत की Playing 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज.

ये खिलाड़ी बैठे सकते हैं बाहर

  • सूर्यकुमार यादव
  • केएस भरत
  • शार्दुल ठाकुर
  • उमरान मलिक
  • जयदेव उनादकट.

इसे भी पढ़ें – IPL 2023 Delhi Capitals: दिल्ली कैपिटल्स टीम के हाँथ लगा खुशियों का खजाना, डेविड वॉर्नर ने दिल्ली कैपिटल्स कैसे बनेगी आईपीएल चैंपियन

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments