India vs Australia T20I Series: ऋतुराज गायकवाड़ ने तीसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 123 रन बनाए. इसके बाद भी टीम इंडिया को इस मुकाबले में हार मिली. ग्लेन मैक्सवेल ने शतक जड़कर कंगारू टीम को अंतिम गेंद पर रोमांचक जीत दिलाई. टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 में 5 विकेट से हार मिली. मैच में ओपनर बैटर ऋतुराज गायकवाड़ ने नाबाद 123 रन की बेहतरीन पारी खेली. वे भारत की ओर से टी20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
मैच में टीम इंडिया ने 222 रन बनाए. जवाब में कंगारू टीम ने ग्लेन मैक्सवेल के शतक के दम पर लक्ष्य को अंतिम गेंद पर हासिल कर लिया. हार के बाद उप-कप्तान ऋतुराज ने गेंदबाजों को लेकर बड़ी बात कही है. भारतीय गेंदबाजों ने अंतिम 5 ओवर में 80 रन दे डाले. ग्लेन मैक्सवेल ने प्रसिद्ध कृष्णा के अंतिम ओवर में 23 रन बटोरे. कृष्णा ने 4 ओवर में 68 रन लुटाए. यह टी20 इंटरनेशनल में किसी भारतीय गेंदबाज का सबसे खराब प्रदर्शन है.
मैच के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने मीडिया से बात करते हुए कहा, मुझे नहीं लगता कि गेंदबाजी को लेकर किसी तरह की चिंता की बात है. ऐसा लग रहा था कि जैसे हम गीली गेंद से गेंदबाजी कर रहे हैं. यह गेंदबाजों के लिए काफी कठिन था. उन्होंने कहा कि इस तरह के हालात में प्रति ओवर 12, 13 या 14 रन भी बन सकते थे. इसे स्वीकार करके हमें आगे बढ़ना होगा. ऑस्ट्रेलिया की ओर से ग्लेन मैक्सवेल ने 48 गेंद में नाबाद 104 रन बनाए. 8 छक्के जड़े.
अंतिम 2 ओवर में बने 45 रन
ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा कि ग्लेन मैक्सवेल ने मैच में शानदार बल्लेबाजी की. एक समय उन्हें 3 ओवर में 50 रन चाहिए थे और उसके बाद इस तरह की पारी खेलकर जीतना काबिले तारीफ है. मालूम हो कि ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए अंतिम 2 ओवर में 43 रन बनाने थे. कंगारू टीम ने 45 रन बना लिए. 5 मैच की सीरीज में भारतीय टीम अभी भी 2-1 से आगे है. सीरीज का चौथा मुकाबला 1 दिसंबर को रायपुर में खेला जाएगा.
कोहली और रोहित से निकले आगे
ऋतुराज गायकवाड़ ने तीसरे टी20 में 57 गेंद पर 123 रन बनाए. 13 चौके और 7 छक्के लगाए. वे टी20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. ऋतुराज ने विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा तक को पीछे छोड़ दिया. भारत की ओर से टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड शुभमन गिल के नाम है. गिल ने फरवरी 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 126 रन बनाए. विराट कोहली नाबाद 122 तो रोहित शर्मा 118 रन की सबसे बड़ी पारी खेल चुके हैं.
Read Also: 222 रन बनाने के बावजूद इस वजह से हारी टीम इंडिया, सूर्या ने किया खुलासा