Home News इस कोच की राय ने क्रिकेट जगत में मचाया तहलका, रिंकू...

इस कोच की राय ने क्रिकेट जगत में मचाया तहलका, रिंकू सिंह ODI में भी अच्‍छा प्रदर्शन…………

0
इस कोच की राय ने क्रिकेट जगत में मचाया तहलका

This coach’s opinion created a stir in the cricket world : टी20 इंटरनेशनल में रिंकू अब तक 128 के औसत और 216.95 के स्‍टाइक रेट से 128 रन बना चुके हैं, टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा समय में घरेलू क्रिकेटर में कोच की जिम्‍मेदारी निभा रहे चंद्रकांत पंडित (Chandrakant Pandit) का मानना है कि बाएं हाथ का यह बैटर वनडे क्रिकेट का भी बेहतरीन बैटर साबित हो सकता है.

26 साल के रिंकू सिंह (Rinku Singh) टी20 क्रिकेट में भारतीय टीम के नए स्‍टार बनकर उभरे हैं.अलीगढ़ के इस क्रिकेटर ने हालांकि अब तक केवल 8 टी20I ही खेले हैं लेकिन इन मैचों में ही अपनी बिंदास बैटिंग से भविष्‍य का खिलाड़ी बनने के संकेत दिए हैं.एमएस धोनी के रिटायर होने के बाद से टीम इंडिया, टी20 फॉर्मेट में ‘फिनिशर’ का रोल निभाने वाले बैटर की तलाश कर रही है और छोटे कद के बड़े खिलाड़ी रिंकू इस रोल में खरे उतर सकते हैं.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कई धमाकेदार पारियां खेलकर फैंस का दिल जीतने वाले रिंकू, ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ (India vs Australia)टी20 सीरीज के पहले दो मैचों में छोटी लेकिन असरदार पारी खेलकर चर्चा में हैं.

टी20 इंटरनेशनल में वे अब तक 128 के औसत और 216.95 के स्‍टाइक रेट से 128 रन बना चुके हैं जिसमें 12 चौके और 9 छक्‍के शामिल हैं. जाहिर सी बात है, टी20 क्रिकेट के बेहतरीन बैटर के तौर पर रिंकू पहचान बना चुके हैं लेकिन टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा समय में घरेलू क्रिकेटर में कोच की जिम्‍मेदारी निभा रहे चंद्रकांत पंडित (Chandrakant Pandit) का मानना है कि बाएं हाथ का यह बैटर वनडे क्रिकेट का भी बेहतरीन बैटर साबित हो सकता है.

घरेलू क्रिकेट में बतौर कोच मध्‍यदेश और विदर्भ को रणजी चैंपियन बना चुके पंडित, आईपीएल में रिंकू की टीम कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR)के भी कोच हैं. क्‍या रिंकू वनडे इंटरनेशनल में भी अच्‍छा प्रदर्शन कर सकते हैं, इस सवाल पर पंडित ने टाइम्‍स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा, ‘हां, वह (रिंकू) बेहद सेंसिबल क्रिकेटर है.मुझे उसकी जो बात सबसे ज्‍यादा पसंद आती है वह यह कि वह केलकुलेटिव क्रिकेटर है.

आप उसकी बैटिंग को देखेंगे तो पाएंगे कि वह केलकुलेटिव अप्रोच अपनाते हैं.वे केवल शॉट खेलने के लिए नहीं जाते बल्कि उसमें यह विश्‍वास है कि वह आखिर के एक-दो ओवर में गेम को फिनिश कर सकता है. हर कोई जानता है कि उसने ऐसा किया भी है.’

इसके साथ ही ‘चंदू सर’ यह जोड़ने से नहीं चूके कि रिंकू को फिनिशर का रोल ही सूट करता है और उन्‍हें टॉप ऑर्डर बैटर के तौर पर खिलाना ठीक नहीं होगा. उन्‍होंने कहा, ‘वह ऐसा प्‍लेयर हैं जो शॉर्टर फॉर्मेट में नंबर पांच पर बैटिंग कर सकता है.वह अच्‍छा फिनिशिर भी है ,ऐसे में उसकी इस क्षमता का उपयोग किया जाना चाहिए.

अगर उसे ऊपर भेजा जाता है तो इसका कोई मतलब नहीं है.टी20 क्रिकेट में 12 ओवर के बाद उसके खेल की जरूरत होती है.’ 62 वर्षीय पंडित विकेटकीपर बैट्समैन के तौर भारत के लिए 5 टेस्‍ट और 36 वनडे खेले हैं. टेस्‍ट क्रिकेट में 24.42 के औसत से 171 और वनडे में 20.71 के औसत से 290 रन उनके नाम पर दर्ज हैं.प्रथम श्रेणी क्रिकेट के 138 मैचों में चंद्रकांत पंडित ने 48.57 के औसत से 8209 रन बनाए जिसमें 22 शतक शामिल रहे.

 Read Also:  222 रन बनाने के बावजूद इस वजह से हारी टीम इंडिया, सूर्या ने किया खुलासा

Exit mobile version